IND vs AUS: क्रिसमस के अगले दिन होगा बॉक्सिंग-डे टेस्ट, क्रिकेट से कैसा जुड़ा यह नाम?

IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेलने जा रही है। इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से पुकारा जा रहा है. क्या आपको पता है मुकाबले को खास नाम क्यों दिया गया है.

India vs Australia what is Boxing Day : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार यानी 26 दिसंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है। हालांकि, इस नाम के पीछे का रहस्य क्या है, यह हम आपको बताएंगे। हम आपको बताएंगे कि क्यों 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे कहा जाता है और ऑस्ट्रेलिया में ऐसे मैच सिर्फ मेलबर्न में ही क्यों खेले जाते हैं? आइए जानते हैं…

क्या है बॉक्सिंग-डे की कहानी

बॉक्सिंग-डे क्या है तो हमने आपको बता दिया, लेकिन इसके पीछे की कहानी क्या है ये बताते हैं आपको। इसके पीछ कई मान्यताएं हैं। एक मान्यता ये है कि क्रिसमस के दिन काम करने वाले लोगों को अगले दिन छुट्टी दी जाती है और उनको एक तोहफे का बॉक्स दिया जाता है। इसलिए इसे बॉक्सिंग-डे कहा जाता है।

वहीं एक मान्यता ये है कि चर्च के बाहर क्रिसमस की रात को कुछ तोहफे के बॉक्स बाहर रख दिए जाते थे जो गरीब लोगों के लिए होते थे। अगले दिन वह चर्च में आकर ये बॉक्स उठा लेते थे, इसलिए भी इसे बॉक्सिंड डे कहा जाता है। देखा जाए तो दोनों ही मान्यताओं में गिफ्त देने की बात कॉमन है और गिफ्ट बॉक्स से ही इसका नाम बॉक्सिंग-डे पड़ा न की मुक्केबाजी से संबंधित किसी बात से।

इस दिन पब्लिक हॉलीडे भी होता है तो आज के दौर में कई लोग इस दिन जमकर शॉपिंग भी करते हैं और अपने दोस्तों, परिवार वालों को गिफ्ट भी देते हैं।

वहीं, अगर बात इंडिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों की रिकॉर्ड की करें तो पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ने साल का आखिरी टेस्ट जीता है। इससे पहले एक टेस्ट मैच ड्रॉ भी कराया है, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच था। हालांकि, इस मैदान पर 14 में से 8 मैचों में टीम को हार मिली है, जबकि दो बार जीत मिली है और इतनी ही बार मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। ऐसे में पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज का ये चौथा मुकाबला रोमांचक होगा। भारतीय टीम इस मैच में हार हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

Back to top button