Diljit Dosanjh-AP Dhillon विवाद में बादशाह भी कूदे, बोले- ‘वो गलती मत करो…’

Diljit Dosanjh-AP Dhillon: दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे विवाद में बादशाह की एंट्री हो गई है। बादशाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों को सलाह दी है।

Diljit Dosanjh ने अपने एक शो के दौरान AP Dhillon का ज़िक्र किया था। दरअसल दिलजीत ने स्टेज से एपी के शो को शाउटआउट दिया था। उस पर फिर एपी ने जवाब दिया. उन्होंने दिलजीत के प्रति अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि वो पहले उन्हें अनब्लॉक करें फिर उनके बारे में बात करें. उनकी बात पर दिलजीत का भी जवाब दिया. दोनों के बीच तनाव कम नहीं हुआ था कि बादशाह (Diljit Dosanjh-AP Dhillon) ने भी दोनों से रिक्वेस्ट कर डाली. बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की.

क्या बोले बादशाह?

दिलजीत की सफाई के बाद एपी ढिल्लों ने दावा किया कि दिलजीत ने पहले उन्हें ब्लॉक किया था और फिर बाद में अनब्लॉक किया। दोनों पंजाबी गायकों के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्हें एकजुट रहने को जरूर कहा।

बादशाह के इस कॉमेंट को लोग हनी सिंह वाले झगड़े से जोड़ रहे हैं. दोनों मीडिया में एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ कह भी चुके हैं. हाल ही में ‘ब्राउन रंग’ गाने के क्रेडिट पर लेकर भी दोनों चर्चा में थे. बादशाह का कहना था कि उन्होंने वो गाना लिखा था. वहीं हनी सिंह ने इसे नकारते हुए कहा कि ‘ब्राउन रंग’ उनका लिखा गाना था. लोग Badshah की पोस्ट को Yo Yo Honey Singh के साथ हुए मनमुटाव वाली बात से जोड़ रहे हैं.

Back to top button