UP News: खिचड़ी मेले में दिखे गोरखपुर में सकारात्मक बदलाव की ब्रांडिंग: सीएम योगी
Makar Sankranti: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तक चलने वाले खिचड़ी मेले को गोरखपुर के विकास की ब्रांडिंग का महत्वपूर्ण अवसर बनाया जाये। प्रशासन का यह प्रयास होना चाहिए कि मेले में जो भी श्रद्धालु आएं, वह गोरखपुर की अविस्मरणीय और सकारात्मक छवि लेकर जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश आज गोरखपुर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए। विभिन्न विभागों द्वारा गोरखपुर के खिचड़ी मेले के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि खिचड़ी मेले से न सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार, नेपाल तथा देश के विभिन्न प्रान्तों के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। इसके दृष्टिगत मेले में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
महोत्सव में गोरखपुर के इतिहास और विकास की प्रदर्शनी
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने 10 से 12 जनवरी, 2025 तक होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत तथा विकास खण्ड स्तर पर खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर इसे गोरखपुर महोत्सव से जोड़ें। उन्होंने कहा कि महोत्सव में गोरखपुर के इतिहास और विकास की प्रदर्शनी भी लगाई जाए।
श्रद्धालुओं को गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खिचड़ी मेले के लिए श्रद्धालुओं को गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। परिवहन विभाग इसके लिए रोडवेज बसों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में डबल डेकर बसों के संचालन की सम्भावना पर भी विचार किया जाये। स्वास्थ्य विभाग मेले के दौरान विशेष तौर पर अलर्ट मोड पर रहते हुए अपनी सभी सुविधाएं सुनिश्चित करे।
श्रद्धालुओं के लिए हो रैन बसेरा की विशेष सुविधा
समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि प्रयागराज महाकुम्भ के दृष्टिगत गोरखपुर शहर में 14 स्थायी रैन बेसरों के अलावा तीन नये अस्थायी रैन बसेरे बनाए जाएंगे। यह रैन बसेरे रेलवे और बस स्टेशन के पास होंगे, ताकि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि इन रैन बसेरों में सुविधा के साथ सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था हो। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगायी जाये।
विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा
मुख्यमंत्री जी ने खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही जनपद में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में किए जाने वाले अन्य सम्भावित कार्यों पर विचार-विमर्श किया। शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए जी0डी0ए0, नगर निगम, प्रशासन और पुलिस विभाग को समन्वित कार्ययोजना बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर पार्किंग की जरूरत है, वहां पार्किंग बनाएं और जहां मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की आवश्यकता है, उसकी कार्ययोजना तैयार करें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नाबालिगों को ई-रिक्शा न चलाने दिया जाये।
गोरखपुर में सकारात्मक बदलाव की दिखे ब्रांडिंग
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर में आए सकारात्मक बदलाव की ब्रांडिंग खिचड़ी मेले में भी दिखे। मेले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन के अलावा श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए सुदृढ़ सड़कों, शौचालय, साफ-सफाई, अलाव आदि की भी व्यवस्था में कोई कोताही न बरती जाये। उन्होंने खिचड़ी मेले को प्लास्टिक फ्री इवेण्ट बनाने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में मूलभूत सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोने पाये। मेले में लगने वाले झूलों व स्टॉलों की सुरक्षा व्यवस्था को समय रहते परख लिया जाये। मेले में पुलिस विभाग विशेष सतर्कता रखे। मेले में वाहन पार्किंग स्थल में खड़े हों। वाहन स्टैण्ड पर प्रकाश, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, अलाव एवं साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
समीक्षा बैठक के दौरान पी0डब्ल्यू0डी0, नगर निगम, पुलिस विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, वन विभाग व वन निगम, पूर्वात्तर रेलवे, परिवहन और सूचना विभाग ने खिचड़ी मेला को लेकर अपनी तैयारियों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, एनकाउंटर में मारे गए खालिस्तानी आतंकी
Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरों ने काटे 42 लॉकर, उड़ाये लाखों के गहने
Fake News और Cyber Crime के प्रति जागरूक करेंगे सीएम योगी के Digital Warrior