भगदड़ केस में Allu Arjun की बढ़ रही मुश्किले, हैदराबाद पुलिस करेगी पूछताछ

Allu Arjun: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें संध्या थिएटर मामले में कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को नोटिस भेजा था। पुलिस से इस मामले में फिर से पूछताछ होने वाली है।

पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से आज पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कल देर रात उन्हें नोटिस भेजा था। हैदराबाद की एक अदालत ने सोमवार, 23 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों को जमानत दे दी। इतना ही नहीं, एक्टर को मंगलवार, 24 दिसंबर को पुलिस ने पूछताछ के लिए भी बुलाया है। वहीं एक्टर के बंगले के विजुअल भी सामने आए हैं जहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वजह आइए बताते हैं।

पहले से मुश्किल में हैं अल्लू

बता दें कि अल्लू पहले से हैदराबाद थिएटर में हुई भगदड़ से महिला की मौत वाले मामले में फंसे हैं। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था और एक रात उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था। हाल ही में अपडेट आया कि उस महिला के साथ जो बेटा था वह भी सीरियस है।

कहा जा रहा है कि पुलिस अधिकारी अब एक्टर की अंतरिम जमानत के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करने की तैयारी में हैं। उनका दावा है कि अल्लू को 4 दिसंबर को थिएटर से जाने को बोल दिया गया था, लेकिन वह गए नहीं जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। उनका कहना है कि एक्टर के मैनेजर को महिला की मौत के बारे में बता दिया था और कहा था कि सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल है, लेकिन एक्टर के टीम मेंबर्स ने अल्लू को मैसेज नहीं पहुंचाया।

सोमवार को अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना हुई. जहां कुछ ने एक्टर के खिलाफ नारेबाजी की तो दीवार पर चढ़कर टमाटर फेंके. इतना ही नहीं, दीवार पर रखे गमले भी गिर गए. बताया गया कि सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मारपीट की. इस घटना में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया था. अब 6 के 6 आरोपियों को बिना किसी शर्त और जुर्माना के जमानत मिल गई है.

Back to top button