UP Weather: यूपी में मौसम ने ली फिर करवट, अब बारिश बढ़ाएगी ठंड
UP Weather: यूपी में कोहरे के बीच हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण यूपी में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
UP Weather: दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम करवट ले रहा है. यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी रही. एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. वहीं मंगलवार को बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने तथा कई स्थानों पर कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर तक जारी रहेगा.
इन जिलों में मेघगर्जन/वज्रपात की आशंका
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद एवं आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश में बिजली गिरने का अनुमान है.
गिरेगा न्यूनतम तापमान
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण यूपी में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 दिसंबर के बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है.
अयोध्या में सबसे कम तापमान
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में फतेहपुर में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम अयोध्या में रहा. वहीं, अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे थोड़ा उछाल आया है.