केजरीवाल की बढ़ी मुश्किल, AAP की योजनाओं से विभागों का किनारा…
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों में जुटे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए Mahila Samman Yojana और बुजुर्गों के लिए Sanjeevani Scheme का ऐलान किया था. अब इन दोनों स्कीम पर विवाद हो गया है. इनसे संबन्धित विभाग ने कहा है कि राज्य में अभी ऐसी कोई स्कीम नहीं है.
जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसी महीने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ₹2100 रुपये हर महीने देने और संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया था।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने जनता को किया आगाह
महिला एवं बाल विकास विभाग ने आज राष्ट्रीय समाचार पत्रों में जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं की गई है।
इस बात पर जोर दिया जाता है कि चूंकि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है, इसलिए इस गैर-मौजूद योजना के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म/आवेदन को स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता। कोई भी निजी व्यक्ति/राजनीतिक दल जो फॉर्म/आवेदन एकत्र कर रहा है या जानकारी एकत्र कर रहा है इस योजना के नाम पर आवेदक धोखाधड़ी कर रहे हैं और उनके पास कोई अधिकार नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जनता को सूचित किया जाता है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के पास आज तक ऐसी कोई भी कथित “संजीवनी योजना” अस्तित्व में नहीं है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने न तो किसी स्वास्थ्य अधिकारी या किसी अन्य व्यक्ति को बुजुर्ग नागरिकों से ऐसी व्यक्तिगत जानकारी और डेटा एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है, न ही विभाग इस संबंध में कोई कार्ड प्रदान कर रहा है।
इस बात पर जोर दिया जाता है कि चूंकि ऐसी कोई योजना मौजूद नहीं है, इसलिए ऐसी गैर-मौजूद योजना के तहत पंजीकरण के लिए – भौतिक फॉर्म आवेदन का सवाल ही नहीं उठता है और किसी भी निजी व्यक्ति/राजनीतिक दल द्वारा “संजीवनी योजना” के नाम पर ऐसे भौतिक फॉर्म आवेदन या आवेदकों से जानकारी एकत्र करना धोखाधड़ी और बिना किसी अधिकार के है। इसलिए कथित गैर-मौजूद “संजीवनी योजना” के तहत मुफ्त इलाज के किसी भी वादे पर विश्वास न करें।
बीजेपी ने बोला हमला
वहीं, दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये मासिक भत्ते की AAP की प्रस्तावित योजना पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी की ओर ले जा रहे हैं. दिल्ली में AAP सरकार है और उनका अपना विभाग जनता को चेतावनी जारी कर रहा है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को धोखा दे रहे हैं. यह आतिशी बनाम अरविंद केजरीवाल है.
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि कोई स्कीम आती है तो उसका बजट एस्टीमेट बनता है. अप्रुवल होता है फिर नोटिफिकेशन होता है. केजरीवाल छल कर रहे है जनता से, भ्रम फैला रहे हैं.
यह भी पढ़ें…
Farmers Protest: किसानों पर पुलिस ने ड्रोन से दागे आंसू गैस के गोले, 9 गंभीर रूप से घायल
‘महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपये’ दिल्ली की महिलाओं को केजरीवाल का तोहफा
चुनाव से पहले ‘शीशमहल’ पर सियासत…केजरीवाल पर भाजपा का बड़ा हमला