Movie Review: वरुण की बेबी जॉन रिलीज, एक्शन का पंच साथ में दबंग खान का कैमियो…
Baby John Review : वरुण धवन ने अपनी इस फिल्म में इतने जबरदस्त एक्शन सीन दिए हैं कि आप भी कहेंगे कि वह एक्शन स्टार हैं। चलिए बताते हैं आपको कैसी है वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन।
Baby John Review : फिल्म बेबी जॉन ऐसे समय रिलीज हुई है जब पुष्पा 2 : द रूल बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। यह साल 2016 में आई थलापति विजय, सामंथा और एमी जैक्सन अभिनीत फिल्म थेरी की रीमेक है। वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ बड़ी रिलीज साबित होने वाली है। ये फिल्म आज यानी 25 दिसंबर को रिलीज हुई है और अब तक इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म की एक खास बात है, जिसने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा और वो है सलमान खान की एंट्री।
क्या है स्टोरी
वरुण धवन फुल एक्शन फिल्म बेबी जॉन के साथ आ गए हैं जो तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है। फिल्म की कहानी बेबी जॉन की है जिसकी छोटी बेटी है खुशी। वह अपनी लाइफ एंजॉय कर रहा होता है कि तभी एक दिन उसे पुलिस वाले का कॉल आता है जो उसे सत्या कहकर बुलाता है। इसके बाद शुरू होती है बैक स्टोरी। इसके बाद शुरू होती है आईपीएस सत्या वर्मा की 6 साल पहले की कहानी। लेकिन वह तब परेशान हो जाता है जब एक टीनेज लड़की का रेप हो जाता है और उसे मार भी दिया जाता है। इसके बाद क्या होता है वही स्टोरी है।
लीक हुआ सलमान के कैमियो रोल
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन ने एडवांस बुकिंग में 1 लाख 26 हजार से ज्यादा टिकट बेच लिए थे. फिल्म ने पहले दिन के लिए एजवांस बुकिंग में कुल 3.52 करोड़ रुपए कमाए थे और ब्लॉक सीट्स के साथ ये कलेक्शन 5.09 करोड़ रुपए हो गया था. वहीं अब पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ रहे हैं.
BREAKING News :
— Riyanshikukna12 (@riyanshijat1995) December 25, 2024
Elon Musk switches up the like button on X for #SalmanKhan!
The #SikandarTeaser hype is OFF THE CHARTS! Salmania is here, and it’s about #SalmanKhan’s epic cameo in #BabyJohn!#Sikandar #SquidGameSeason2 #UiTheMovie #TamannaahBhatia #SunnyLeone pic.twitter.com/GL4yFu48gk
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की ये एक्शन थ्रिलर फैंस का फुल एंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भी 3.5 करोड़ की कमाई कर ली है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘बेबी जॉन’ का पहले दिन का कलेक्शन भी अच्छा होने वाला है। थिएटर में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों की तालियां नहीं रुक रही हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब तारीफ हो रही है।