Champions Trophy का शेड्यूल जारी, दुबई में भिड़ेगे भारत-पाकिस्तान, जाने टीम इंडिया की प्लेइंग 11…
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे हाइब्रिड मॉडल में कराने पर मजबूर हुआ।
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटेगी। मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान और यूएई मिलकर कर रहे हैं। भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। मेगा इवेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। भारतीय टीम 20 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। भारत के सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे. फाइनल की मेजबानी लाहौर को दी गई है लेकिन टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंची तो इसे भी दुबई में कराया जाएगा.
दुबई में होगा भारत पाकिस्तान मैच
भारत को नॉकआउट से पहले तीन ग्रुप स्टेज मैच खेलने हैं. भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा. दूसरा मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ और आखिरी ग्रुप मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होगा. भारत के ये मुकाबले 20 फरवरी, 23 फरवरी और 2 मार्च को खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में हो रही है जिसमें भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा.
इन बल्लेबाजो को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल मोर्चा संभाल सकते हैं। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल को रिजर्व के तौर पर शामिल किया जा सकता है। वहीं मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। वनडे में ये खिलाड़ी लगातार भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 में भी केएल राहुल ने भारत के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में पूरी संभावनाएं हैं कि भारत इन बल्लेबाजों के साथ ही उतरेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का संभावित दल
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, नितीश रेड्डी, श्रेयस अय्यर।
रिजर्व- यशस्वी जयसवाल, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर