विराट कोहली ने भी किया निराश, मुश्किल में टीम इंडिया…

Ind vs Aus 4th test: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली मेलबर्न में भी फेल साबित हुए. पहली पारी में भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज महज 36 रन बना पाया.

मेलबर्न की जिस पिच पर स्टीव स्मिथ के शानदार शतक तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगा दिए और कंगारुओं ने 474 रन बना दिए, उसी पाटा विकेट पर विराट कोहली बुरी तरह फेल साबित हुए. विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 76 रन बनाए. बड़ी बात ये है कि विराट एक बार फिर ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद से छेड़छाड़ करते हुए आउट हुए. विराट कोहली का विकेट 43वें ओवर में गिरा. स्कॉट बोलैंड की जबरदस्त गुड लेंग्थ गेंद जो कि पांचवें स्टंप पर थी उसे विराट ने खेलने की कोशिश की और नतीजा गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और आसान कैच आउट हो गए.

यशस्वी के विकेट का फैक्टर

विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया को संभाल लिया था. दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हो चुकी थी लेकिन फिर 41वें ओवर में बड़ा हादसा हुआ. यशस्वी जायसवाल ने तेजी से एक रन चुराना चाहा और विराट उस रन के लिए तैयार नहीं थे, नतीजा जायसवाल आउट हो गए. जायसवाल शतक से चूके और 82 रन बनाकर वापस लौट गए. इसकी 7 गेंदों के बाद ही विराट कोहली का भी विकेट गिर गया और अगले ओवर में आकाशदीप भी आउट हो गए. टीम इंडिया ने सिर्फ 6 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए.

यशस्वी जायसवाल के विकेट का साइड-इफेक्ट

स्टार प्लेयर विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया को संभाल लिया था. दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हो चुकी थी लेकिन फिर 41वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने तेजी से एक रन लेना चाहते थे लेकिन विराट उस रन के लिए तैयार नहीं थे, नतीजा जायसवाल आउट हो गए. जायसवाल शतक से चूके और 82 रन बनाकर वापस लौट गए. इसकी 7 गेंदों के बाद ही विराट कोहली का भी विकेट गिर गया और अगले ओवर में आकाशदीप भी आउट हो गए.नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया ने सिर्फ 6 रन पर अपने 3 विकेट का नुकसान कार लिया.

टीम इंडिया मेलबर्न में कमजोर

भारतीय टीम के लिए दूसरा दिन अच्छा नहीं रहा. एक समय उसकी बल्लेबाजी अच्छी चल रही थी लेकिन दिन का खेल खत्म होते-होते टीम इंडिया ने 164 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है. अच्छी बात ये है कि क्रीज पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं और अभी नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर का आना बाकी है. आज का दिन भारत के लिए काफी अहम होगा.

Back to top button