BJP पर भड़के ‘आप’ के संजय…मनोज तिवारी को दी मानहानि मुक़दमे की चेतावनी

Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी के खिलाफ मानहानि का केस करने की चेतावनी दी है। उनका आरोप है कि बीजेपी उनके और उनके परिवार की बदनामी करने की कोशिश कर रही है।

संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी अनिता सिंह का वोट कटवाने के लिए आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा था कि यह आवेदन एक नहीं बल्कि दो-दो बार दिया गया।

अमित मालवीय और मनोज तिवारी ने क्या कहा था?
बता दें, अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस एफडेफिट को शेयर करते हुए कहा था, यह अनीता सिंह, संजय सिंह की धर्मपत्नी का एफिडेविट है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश की वोटर हैं। अब जो दिल्ली की वोटर ही नहीं हैं, उनका नाम भला दिल्ली की वोटर लिस्ट से कैसे कटवाया जा सकता है? और यदि उन्होंने एफिडेविट में स्वयं को सुल्तानपुर का वोटर बताया है, लेकिन दिल्ली में भी वोट करती हैं, तो यह कानूनन अपराध है। अब संजय सिंह को तय करना चाहिए कि अपनी पत्नी को और कितना अपमानित करवाना है।

वहीं मनोज तिवारी ने कहा था, थोड़े दिन पहले आज तक के डिबेट में मैंने दावा किया था, आप एक उदाहरण बताइए जहां किसी पूर्वांचली का वोट बीजेपी कार्यकर्ता ने कटवाया हो, तो आपने भाभी को ही झूठी राजनीति का शिकार बना दिया। अब उनकी बेइज्जती हो रही है तो मुझे बुरा लग रहा है। दोस्तों

बीजेपी फैला रही झूठ
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने फिर से झूठ फैलाना किया शुरू कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताया और उनके वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी। इसका मैंने संसद में विरोध किया तो बीजेपी वालों ने मेरी पत्नी का वोट कटवाने की एप्लीकेशन दे दी। अब बीजेपी झूठ फैला रही है कि मेरी धर्मपत्नी का सुल्तानपुर में वोट है। इस झूठ को फैलाने में मनोज तिवारी भी शामिल हैं।

मनोज तिवारी को दी मानहानि की चेतावनी
उन्होंने कहा, ‘अनीता सिंह ने 4 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी को वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी। बीजेपी नेता अमित मालवीय और मनोज तिवारी ने मेरा अपमान किया है। अब मैं इन दोनों नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा।’

नहीं सहेंगे पूर्वांचल समाज का अपमान: संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की विभिन्न विधानसभाओं में नियमों के खिलाफ जाकर हजारों वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी। लेकिन हम उनकी इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे। हम पूर्वांचल समाज का अपमान नहीं होने देंगे।

बीजेपी पर लगाए आरोप
इससे पहले रविवार को भी संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी पत्नी का नाम नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही है। सिंह और उनकी पत्नी पूर्वी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। पूर्वांचली पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग हैं, जो दशकों से दिल्ली में बसे हैं और शहर में मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में मतदाता सूची से पूर्वांचली मतदाताओं के नाम हटाए जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाने के लिए भाजपा उन्हें सबक सिखाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें…

केजरीवाल का बड़ा ऐलान… दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेगा 18 हजार रुपये वेतन

दिल्ली की सत्ता पर फिर काबिज होने की कोशिश में जुटी कांग्रेस…CEC की मीटिंग में बड़ा ऐलान

केजरीवाल की बढ़ी मुश्किल, AAP की योजनाओं से विभागों का किनारा…

Back to top button