UP News: लखनऊ में खुलेआम घूम रहा बाघ, पकड़ने में नाकाम वन विभाग की टीम

UP News: राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में बाघ पिछले एक महीने से घूम रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम उसको पकड़ नहीं पा रही है। बीते दो दिनों से बाघ की चहलकदमी बढ़ गई है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाघ दहशत का पर्याय बना हुआ है। दिन और रात के समय बाघ रहमान खेड़ा जंगल में लगी लोहे की जाली के नीचे से निकलकर बेहता नाला के किनारे होते हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निकल जाता है और फिर वापस आकर दिन में जंगल की घनी झाड़ियों में आराम करता है. दिन में ज्यादातर बाघ की गतिविधियां जंगल के अंदर और जंगल से सटे मीठे नगर के जंगल में पाई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। गुरुवार को दुधवा नेशनल पार्क से दो प्रशिक्षित हथिनियां बाघ को पकड़ने के लिए लखनऊ पहुंच रहीं हैं.

पिछले दो दिनों से बाघ पानी पीने के लिए बेहता नाला तक जा रहा है। इसके बाद फिर जंगल में लौट जाता है। इसके बावजूद वन विभाग ने बेहता नाले के आसपास ही पकड़ने के लिए खास प्रयास नहीं किए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बाघ के नाले तक आकर लौटने के करीब दो घंटे बाद वन विभाग की टीम महज औपचारिकता करने के लिए आती है।

मंगलवार को बाघ की दहशत से रहमान खेड़ा संस्थान के बाहर से निकली रेलवे लाइन पर बने फाटक के गेटमैन की सुरक्षा के लिए केबिन को लोहे की जालियों से ढक दिया गया था. दिन के समय कई कर्मचारियों ने काम करते समय बाघ को रेलवे लाइन पर देखा था.

Back to top button