Bigg Boss 18: मां से मिल बच्चे की तरह रोए रजत दलाल, कहा- नीद नहीं आती…

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 18’ का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें दूसरे दिन रजत दलाल की मम्मी ने घर में एंट्री ली है।

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 सुर्खियों में छाया हुआ है, 19 जनवरी को शो का फिनाले है और फिनाले से पहले शो में काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में सभी घरवालों की फैमिली आई हुई है, जिसकी वजह से बहुत दिलचस्प चीजें देखने को मिल रहीं हैं। वहीं इसी बीच बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया हुआ, जिसमें रजत दलाल फूट फूटकर रोते दिख रहें हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं और बताते हैं कि रजत दलाल क्यों अपनी आंसू कंट्रोल नहीं कर पाए।

मां की गोद में सिर रखकर रोए रजत दलाल(Rajat Dalal Bigg Boss 18 Video)

सलमान खान के शो की शुरुआत से ही रजत दलाल (Rajat Dalal) हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखते हैं। टास्क के दौरान भी उनका एंग्री यंग मैन वाला लुक देखने को मिलता है, लेकिन पहली बार बीबी हाउस के अंदर उन्हें फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। जी हां, बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में रजत दलाल मां की गोद में बैठकर रोते नजर आए।

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो (Bigg Boss 18 New Promo) की बात करें तो इसकी शुरुआत रजत दलाल से होती है, जो अपनी मां की गोद में सिर रखकर रोते दिख रहें हैं और साथ में कहते हैं कि मुझे पुरानी चीजें खाती रहतीं हैं, आरोप आरोप…गाड़ी से उड़ा दिया, कब तक इंसान खुद को साबित करता रहेगा, आते थे, धरते थे, गाड़ी में बिठाया उठा ले जाते थे…आदमी हूं…मजबूत हूं…लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि फर्क ही नहीं पड़ता।” अपनी मां से ये बाते करते हुए रजत दलाल के आंसू रुक ही नहीं रहें हैं, अपने बेटे की ये बात सुन मां भी रोने लग जाती हैं।

Back to top button