ICC Test Ranking: BGT सीरीज में हार से टीम इंडिया को नुकसान, इस नंबर पर लुढ़का भारत
ICC Test Ranking: टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नीचे की ओर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के कारण भारतीय टीम की रेटिंग काफी ज्यादा घट गई।
ICC Test Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से निराशाजनक हार झेलनी पड़ी है. इससे टीम को टेस्ट रैंकिंग्स में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. भारत अब रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया है. याद दिला दें कि भारतीय टीम ने 2021 और 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह बनाई थी, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस बार ऐसा नहीं कर पाया है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर भारत
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस समय शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसके खाते में 126 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के खाते में 112 रेटिंग पॉइंट्स हैं और टीम इंडिया के खाते में महज 109 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इंडिया की हाल टेस्ट रैंकिंग में इसलिए भी खराब हुई है, क्योंकि 3-1 से बीजीटी हारने से पहले भारत की टीम को घर पर 3-0 से करारी शिकस्त मिली थी। इस वजह से भारतीय टीम आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गई है है।
भारत पहली बार फाइनल में नहीं
जब 2021 में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला गया तब भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, तब न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी उठाई थी. टीम इंडिया ने उसके दो साल बाद 2023 के फाइनल में भी प्रवेश पाया लेकिन इस बार उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की हार झेलनी पड़ी. अब यह पहली बार है जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेल रही होगी.
भारतीय टीम ने नवंबर 2024 में ऑप्टस स्टेडियम में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम पर 295 रनों की बड़ी जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2024-25 संस्करण की शुरुआत की. लेकिन रोहित शर्मा की टीम उस जीत को आगे बढ़ाने में नाकाम रही और अगले चार मैचों में से तीन हार गई.
ये भी पढ़े