
Railway Jobs: रेलवे में 12वीं पास को मिलेगी नौकरी! इतने पदों के लिए आवेदन शुरू
Railway Jobs: रेलवे में 1 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। किस पद पर कितनी पोस्ट हैं? इसमें कब से और कैसे अप्लाई कर सकते हैं, यहां जानिए सबकुछ।
Railway Jobs: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB Recruitment 2025) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, रेलवे ने पोस्ट ग्रेजुएट, साइटेफिक सुपरवाइजर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और अन्य कई मिनिस्ट्रीयल पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन शुरू होने की तारीख 7 जनवरी है और खत्म होने की 6 फरवरी है।
कितनी पोस्ट क्या होनी चाहिए योग्यता?
रेलवे ने कुल 1036 पद निकाले हैं, जिसमें भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम योग्यता 12वीं क्लास पास मांगी गई है। वहीं, संबंधित सब्जेक्ट में बैचलर, मास्टर्स डिग्री का होना भी जरूरी है। इसके अलावा टीचिंग में भर्ती के लिए बीएड, डीएलएड या टीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है। योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक समुदाय/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। जो उम्मीदवार पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1) में शामिल होंगे, उन्हें बैंक शुल्क घटाकर यह शुल्क वापस कर दिया जाएगा। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जिसमें सीबीटी 1 के बाद बैंक शुल्क घटाकर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।
परीक्षा पैटर्न
आरआरबी मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। कुल 100 अंकों के लिए प्रश्नों की कुल संख्या 100 है। उम्मीदवार द्वारा चिह्नित प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 की नकारात्मक अंकन लागू है।