अपने ही चक्रव्यूह में फंसें प्रशांत किशोर… JDU ने PK पर किया बड़ा खुलासा

Bihar News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उनके इस आंदोलन ने बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर रखी है. जनसुराज की राजनीति को अभी जनता, मीडिया या राजनीतिक दलों के बीच पुरजोर उपस्थिति को मिले चंद घंटे भी नहीं हुए की प्रशांत किशोर विवादों में घिर गए।

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर अपने चक्रव्यूह में खुद फंस गए हैं।

JDU का प्रशांत किशोर पर आरोप

  • नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने वैनिटी वैन के रजिस्ट्रेशन में बड़ी गड़बड़ी की है। वहीं वैनिटी वैन की खरीद में कई अन्य झोलझाल पाया गया है।
  • नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर की जमानत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि उनको पुलिस बेउर जेल लेकर गयी थी। लेकिन, वह बेउर जेल नहीं बेउर थाने में गए थे।
  • नीरज ने कहा प्रशांत किशोर ने निजी मुचलके पर बेल लिया है. नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए सब ड्रामा किया है।

जिला प्रशासन का आरोप
बिहार लोक सेवा आयोग से 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अभी भी आंदोलनरत हैं। इस बीच जिला प्रशासन ने एक बहुत बड़ा आरोप प्रशांत किशोर पर लगा दिया। वह भी प्रेस बयान जारी कर कहा कि प्रशांत किशोर झूठ बोल कर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। न तो प्रशांत किशोर जेल गए और यह भी झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने कोई बॉन्ड नहीं भरा। प्रशांत किशोर के बयान को जिला प्रशासन ने गलत बताया।

वैनिटी वैन पर परिवहन विभाग ने उठाए सवाल
परिवहन विभाग की तरफ से उस वैनिटी वैन पर भी कई अनियमितता के सवाल खड़े किए, जिस वैन का इस्तेमाल प्रशांत किशोर कर रहे थे। परिवहन विभाग ने वैनिटी वैन की जांच के क्रम में पाया कि इस वैन के रजिस्ट्रेशन से लेकर चेसिस नंबर तक में गड़बड़ी है। परिवहन विभाग की जांच में ये बात सामने आई है।

उनकी वैनिटी वैन को पुलिस ने जब्त कर पटना जिला परिवहन अधिकारी के दफ्तर में लगा दिया था। दरअसल, यह वैन पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की है।

सेहत को लेकर डॉक्टर ने दी सलाह
प्रशांत किशोर की स्थिति को लेकर डॉक्टर की ओर से कहा गया है कि ‘हम उनके गुजारिश कर रहे हैं कि वो खाना शुरू कर दें। लेकिन वो अपने फैसले पर अडिग हैं। उनको आईवी के द्वारा न्यूट्रिशन और दवाई दी जा रही है। हम लगातार उन्हें बोल रहे हैं कि वो भोजन करना शुरू करें, इससे उनके उपचार हेतु हमारा काम इजी हो जाएगा। उनका टेस्ट कराया गया था, उसकी रिपोर्ट आ गई है। उन्हें नए दवाई दी जा रही है। अभी उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी। हेल्थ में सुधार आने के बाद उनको आईसीयू से बाहर शिफ्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से गर्माया बिहार की राजनीति… PK को मिली सियासी धार

छात्रों के समर्थन में उतरें पूर्णिया के पप्पू… BPSC परीक्षा में धांधली का आरोप

‘सीएम नीतीश कुमार के लिए खुले हैं दरवाज़े’ लालू के बयान से सियासत गरम

Back to top button