PM Modi करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारम्भ… सीएम धामी ने जताया आभार

Uttarakhand News: चारधाम के शीतकालीन गद्दीस्थलों की यात्रा के साथ ही शीतकालीन पर्यटन पर राज्य सरकार जोर दे रही है। देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन प्रयासों को प्रोत्साहन देने के दृष्टिगत फरवरी में राज्य के किसी शीतकालीन स्थल का दौरा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे और फरवरी में शीतकालीन पर्यटन स्थल का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक दौर में केदारनाथ धाम के नजदीक साधना की थी।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से पूछा, राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कैसी चल रही है। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों से युवाओं को मिलने वाले लाभ के बारे में चर्चा की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम से शीतकालीन प्रवास के लिए आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और सहमति जताई थी। आज सीएम धामी ने जारी बयान में बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने राज्य में पर्यटन, रोजगार व बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित योजनाओं का खाका प्रस्तुत कर केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री को राज्य में चल रही शीतकालीन यात्रा के महत्व और इसे लेकर श्रद्धालुओं के उत्साह की जानकारी भी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इससे पर्यटन व स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिल रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में शीतकालीन स्थल में प्रवास के लिए भी आमंत्रित किया। इस पर प्रधानमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सहमति जताई। मुख्यमंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री ने राज्य की योजनाओं व शीतकालीन यात्रा को लेकर उत्साह दिखाया और राज्य के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुलाकात राज्य की उन्नति व योजनाओं को गति देने में सहायक होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन व सहयोग राज्य के लिए प्रेरणादायक है और इससे राज्य को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें…

Dehradun: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 की मौत, सिर धड़ से अलग-हुए कई टुकड़े

Almora Accident: अल्मोड़ा के मर्चुला में भीषण हादसा, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल

उत्तराखंड में बड़ा हादसा…200 फिट गहरी खाई में गिरी बारातियों की बस, 30 की मौत

Back to top button