
Delhi Election 2025: केजरीवाल को बिहार-यूपी के लोगों से इतनी नफरत क्यों?
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी पारा ‘हाई’ है. हर राजनीतिक दल लोगों को अपनी तरफ करने का भरसक प्रयास करने में जुट गया है.
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव 2025 से पहले बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के घर के पास पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला। पूर्वांचलियों का अपमान करने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की और कुछ को हिरासत में लिया। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में फिर से आप की सरकार बनती है तो हर आरडब्ल्यूए को गार्ड नियुक्त करने के लिए उचित राशि दी जाएगी। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा पर फर्जी वोट बनवाने का आरोप लगाते हुए ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिस पर वह खुद घिर गए हैं।
केजरीवाल की टिप्पणी से गर्माई दिल्ली
यह कम से कम दूसरा मौका है, जब बिहार-यूपी का नाम केजरीवाल की जुबान पर आया है। पहली बार उन्होंने दिल्ली कहा था कि बिहार जैसे राज्यों से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आ जा रहे हैं और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराते हैं। उनके इस बयान पर भाजपा और जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।
केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला
जिस तरह सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपराधों की रोकथाम में राहत मिली, वैसे ही गार्ड रखने से मिलेगी। केजरीवाल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा पर भी हमला बोला। केजरीवाल बोले इन्हें लड़ने, धरना प्रदर्शन करने और बेकार के मुद्दे बनाने के अलावा कोई काम नहीं है। जनता के लिए इन्होंने कभी कुछ नहीं किया, इसीलिए जनता इन्हें चुनाव में वोट नहीं देती।
दिल्ली भाजपा (delhi bjp) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हमारे पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि केजरीवाल जान बुझ कर कुछ विधानसभाओं में अपने कार्यकर्ताओं के घर में बड़ी संख्या में ऐसे वोट बनवा रहे हैं जो लोग दिल्ली में नहीं रहते वो अचानक वोट वाले दिन वोट डालने आएंगे। इसी को लेकर आज हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है और समय मिलते ही शिकायत करने जाएंगे।