UP Weather: कड़ाके की ठंड में होने वाली है बारिश, यूपी के इन जिलों में अलर्ट
UP Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड में लोगों को ठिठुरता हुआ देखा जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में कोहरे के अलर्ट के साथ कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
UP Weather: प्रदेश के अधिकांश जिलों में ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है। पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर शनिवार को बौछारें पड़ सकती हैं। रविवार को भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है। घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई और रेल यातायात को प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार को चार उड़ानें निरस्त कर दी गईं जबकि छह विलंब से आईं। आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है।
यूपी के इन जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम विभाग द्वारा कोहरे के विभिन्न अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बलिया, मऊ, बस्ती, गोंड़ा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, अजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और संत रविदास नगर शामिल है।
मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा, लेकिन शाम होते ही सर्द हवा के साथ गलन बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, और अन्य जिलों में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे यातायात प्रभावित हो सकता है और लोगों को यात्रा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।