राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में भव्य उत्सव, कुमार विश्वास सुनाएगें रामकथा…
Ram Mandir Anniversary: हिंदू पंचांग अनुसार अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने पर 11 जनवरी 2025 को पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है।
Ram Mandir Anniversary: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। हिंदी तिथि के अनुसार आज ही के दिन ठीक 1 वर्ष पहले 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हुए थे और आज 1 साल पूरा हो गया है। राम जन्मभूमि परिसर में शनिवार से शुरू हो रहे प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ दिन में 11 बजे गर्भगृह में विराजमान रामलला का वैदिक विधि विधान से महाभिषेक कर 11 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसमें देश दुनिया के भक्त के साथ देश के प्रख्यात लोग अपनी-अपनी प्रस्तुति प्रभु राम के सामने देंगे।
कुमार विश्वास जैसे विश्व विख्यात कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
अयोध्या समेत देश के प्रख्यात कथाकार रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव में भाग लेंगे. राम कथा कहेंगे तो वहीं भगवान की राग सेवा में अनुराधा पौडवाल. मालनी अवस्थी, स्वाती मिश्रा और कुमार विश्वास जैसे विश्व विख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति करेंगे. राम जन्मभूमि परिसर से लेकर परिसर के बाहर तक राममय माहौल रहेगा. भगवान के मंदिर को फूलों से सजाया गया है. साथ ही रंग-बिरंगी लाइट भगवान राम लला के परिसर की शोभा बढ़ाएगी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 2 हजार अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि अतिथियों को आमंत्रण पत्र वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन गर्भगृह और यज्ञ मंडल के कार्यक्रमों में सीमित संख्या में ही लोग जा सकेंगे। इनकी सूची तैयार की गई है।