आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा? नोएडा में लागू हुआ नया आदेश…‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’
No Helmet No Fuel: नोएडा में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। 26 जनवरी 2025 से ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ नीति लागू की जाएगी। इसके तहत बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप पर आने वाले बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
बता दे कि यह नियम बाइक पर पीछे बैठी सवारी पर भी लागू होगा। अब तक बिना हेलमेट पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस एक हजार रुपये का चालान काटती थी, लेकिन अब पेट्रोल भी नहीं मिलेगा।
हेलमेट न पहनने वालों को सख्त संदेश
जिला प्रशासन ने इस नीति को लेकर आदेश जारी कर दिया है। एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडे ने बताया कि यह कदम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से उठाया गया है। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के आदेश पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इसे लागू कर दिया है।
पेट्रोल पंपों पर लगाए जाएंगे होर्डिंग्स व CCTV कैमरे
प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि अगले सात दिनों में अपने परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाएं। जिन पर यह स्पष्ट रूप से लिखा हो कि बिना हेल्मेट पहने वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह नियम 26 जनवरी से प्रभावी होगा। साथ ही पेट्रोल पंप पर सक्रिय सीसीटीवी कैमरे सुनिश्चित किया जाएं, ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में फुटेज की जांच कर उचित कार्रवाई की जा सके।
आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा
इस कदम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और हेलमेट के महत्व को लोगों के बीच जागरूक करना है। अब, यदि आप पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पहुंचते हैं, तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा, और यह कदम सड़क पर सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
2019 में भी चला था ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’
अधिकारियों के अनुसार, ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ अभियान पहले भी 2019 में एक जून को शुरू हुआ था, लेकिन यह केवल एक महीने तक ही चल पाया था। उस समय हेलमेट पहनने के कारण बाइक चालकों के सड़क हादसों में कुछ कमी आई थी। हालांकि, अभियान के खत्म होने के बाद लोग फिर से लापरवाह हो गए थे।
सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने की उम्मीद
बता दें कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा पर समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का निर्देश दिया था। इसी के तहत ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ अभियान को फिर से शुरू किया गया है। इस कदम से सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है और यह अभियान लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करेगा।
यह भी पढ़ें…
महाकुंभ में पहुंचे ये अनोखे बाबा… सिर पर धारण किया 11000 रुद्राक्ष की माला
राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में भव्य उत्सव, कुमार विश्वास सुनाएगें रामकथा…
UP Weather: कड़ाके की ठंड में होने वाली है बारिश, यूपी के इन जिलों में अलर्ट