
IND vs ENG: केएल राहुल को लेकर BCCI का यू-टर्न, सेलेक्टर्स ने ठुकरा दी मांग
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले 5 टी20 और फिर 3 वनडे मैच के सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। हालांकि केएल राहुल ने सीरीज के लिए आराम मांगा था। खबर आ रही है कि बीसीसीआई चाहता है कि केएल राहुल वनडे सीरीज खेलें।
IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम जल्द भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमें पहले 5 टी20 और फिर 3 वनडे मैच खेलेंगी। सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इसके लिए अभी भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। केएल राहुल की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल सकते है। पहले बीसीसीआई ने उन्हें आराम देने का फैसला किया था। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मैच प्रैक्टिस के लिए उन्हें टीम में शामिल करने पर विचार हो रहा है। चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर उन्हें टीम में देखना चाहते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया, शुरुआत में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी तक आराम देने का फैसला किया गया था। लेकिन, अब BCCI ने वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा है, ताकि फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वे कुछ मैच खेल सके।टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो सीरीज खेलनी है।
पहली टी-20 सीरीज है, जिसमें 5 मैच हैं। जबकि वनडे सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा के लिए समय सीमा बढ़ाने का भी अनुरोध किया है। टीम में कई खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा है, लेकिन अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है।