धरा गया धमकीबाज…CM Yogi को जान से मरने व महाकुम्भ पर की थी अभद्र टिप्पणी

UP News: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी और सिर कलम करने की धमकी देने वाले मैजान रजा को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हम चैलेंज करते हैं कि महाकुंभ नहीं होने देंगे, चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ें।

यह मामला तब सामने आया जब हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने एक्स पर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि आरोपी की पोस्ट से बहुसंख्यक समाज की आस्था को ठेस पहुंची है।

क्या है पूरा मामला?
थाना प्रेमनगर क्षेत्र के रहने वाले तीस वर्षीय मैजान रजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिर कलम करने की धमकी दी, यही नहीं उसने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को भी पूरा नहीं होने की भी धमकी दी। अयोध्या में बने राम मंदिर को लेखर उसने लिखा था कि यह साल मंदिर का आखिरी साल होगा।

पुलिस कार्रवाई
शुक्रवार रात प्रेमनगर थाना पुलिस ने 30 वर्षीय मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदूवादी संगठनों की मांग
बरेली के अगस्त मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पुलिस से शिकायत की। हिंदू संगठनों ने आरोपी की पोस्ट को “जिहादी मानसिकता” करार देते हुए एडीजी, आईजी और एसएसपी से सख्त कार्रवाई की अपील की थी।

यह भी पढ़ें…

प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी संगम स्नान के लिए बसें… मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

Lucknow News: लिफ्ट में फंसकर 16 साल के बच्चे की मौत, पर‍िजनों का हंगामा

आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा? नोएडा में लागू हुआ नया आदेश…‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’

Back to top button