
Champions Trophy की 8 साल बाद वापसी, भारत का पाकिस्तान जाने से इंकार, जानें टूर्नामेंट की जानकारी…
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद एक बार फिर से शुरुआत होने जा रही है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है।
Champions Trophy 2025: आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान करेगा। हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। आखिरी बार इस टूर्नामेंट की विजेता पाकिस्तान टीम बनी थी। चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान करेगा। आइए एक नजर डालते हैं उन टीमों पर जिनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है।
सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे है। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो यह दुबई में खेला जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो फाइनल मैच लाहौर में होगा।
टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज ने जीते 13 मैच
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज का नाम है, जिसने ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 24 मैचों में भाग लिया है, जिसमें से 13 में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ है। जबकि वे उद्घाटन 1998 संस्करण के फाइनल में हार गए थे, वे 2004 में विजयी हुए।
2006 में भारत ने की थी मेजबानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2004 के फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड का शिकस्त दी। इसके बाद 2006 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की। इस बार ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को रौंदकर ट्रॉफी उठाई। 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2009 के फाइनल में कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड को रौंदा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में खिताब भारतीय टीम के खाते में आया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराया। चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 में खेली गई थी। इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से धूल चटाई थी।