महाकुम्भ में उमड़ा आस्था का सैलाभ…अब तक 60 लाख लोगों ने लगाईं संगम में डुबकी

MahakumbhMela 2025 LIVEUpdates: महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। आज पौष पूर्णिमा पर पहला स्नान है। सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं का संगम पहुंचना जारी है। साढ़े 9 बजे तक करीब 60 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। संगम से अद्भुत तस्‍वीरें आना शुरू हो गई हैं।

अब यह दौर महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। जैसे गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की धाराएं हजारों किलोमीटर की यात्रा करके प्रयाग में मिलती हैं, वैसे ही सनातन आस्था के प्रतीक चारों शंकराचार्य, शैव-वैष्णव, उदासीन सहित सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वर, सभी परंपराओं के जगद्गुरु, सिद्ध योगी और संत-महंत पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से महाशिवरात्रि (26 फरवरी) तक संगम किनारे विराजमान होंगे।

अब तक 60 लाख से ज्यादा ने लगाई आस्‍था की डुबकी
तीर्थराज प्रयागराज में आस्‍था का सबसे बड़ा संगम देखने को मिल रहा है. पहले दिन अबतक 60 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने आस्‍था की डुबकी लगा ली है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि अब तक 1 करोड़ से ज्‍यादा लोग प्रयागराज में स्‍नान करेंगे.

कुंभ में बिछड़ ना जायें, इसके अजब ग़ज़ब जुगाड़!
फ़िल्मों के बिछड़ने की कहानियां हमने बहुत देखी हैं, लेकिन लोग महाकुंभ में ना बिछड़ें, इसके एक से एक जुगाड़ किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक बहनों की जोड़ी मिली गीता और ललिता की… दोनों बहनों ने अपने हाथ की चूड़ियों को रिबन से बांध रखा है. झारखंड के देवघर से आयीं दोनों बहनें बता रही हैं कि टॉयलेट जाने के अलावा बीते दो दिनों से वो इसी तरह हाथ बांधकर घूम रही हैं.

2 लाख करोड़ से अधिक के व्यापार की संभावना
प्रयागराज में आज से शुरू हुआ महाकुंभ 2025, जो फरवरी तक चलेगा, विश्व का सबसे बड़ा मानव समागम है. उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, इस आयोजन में लगभग 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने अनुमान लगाया है कि इस महाकुंभ से ₹2 लाख करोड़ से अधिक का व्यापार होने की उम्मीद है.

अंडरवाटर ड्रोन, AI कैमरे से निगरानी
भारत के संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि पहली बार, संगम क्षेत्र में चौबीसों घंटे निगरानी प्रदान करने के लिए शहर भर में 100 मीटर तक गोता लगाने में सक्षम पानी के नीचे ड्रोन तैनात किए गए हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) क्षमताओं वाले कम से कम 2,700 कैमरे जो रियल टाइम निगरानी और चेहरे की पहचान तकनीक प्रदान करेंगे, एंट्री गेट्स पर लगाए गए हैं.

महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक: PM मोदी
भारतीय संस्कृति और संस्‍कारों को महत्व देने वाले करोड़ों लोगों के लिए आज बहुत ही खास दिन! आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों का एक साथ जुड़ाव हुआ है… महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भावना का जश्न मनाता है.

सीएम योगी ने महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं

इस पवित्र अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त श्रद्धालुओं, संतों, महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में सीएम योगी ने कहा, “आइए, महाकुंभ 2025 में सहभागी बनकर सनातन संस्कृति की इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनें। मां गंगा की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो।”

महाकुंभ में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

महाकुंभ में वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी है। सुरक्षा में हजारों की संख्या में जवान तैनात हैं। पुलिस स्पीकर के माध्यम से लाखों की भीड़ को मैनेज कर रही है। इस वर्ष की महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार जो व्यवस्थाएं की गईं,वे स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं। खाने,रहने और सुरक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं,जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें…

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, लेंटर गिरने से कई मजदूर दबे

Maha kumbh 2025: जूना अखाड़ा में नाबालिग के संन्यास पर विवाद, महंत कौशल गिरी पर एक्शन

पति की रिहाई के लिए तांत्रिक के पास पहुंची महिला और हो गया कांड…

Back to top button