
LDA के ‘अतिक्रमण अभियान’ से परेशान महिला ने दी जान, झोपड़ी हटाने से थी आहात…
Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बालू अड्डा के पास झोपड़ पट्टी में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध अतिक्रमण अभियान के दौरान उनकी झोपड़ी तोड़ दी थी। पुलिस के लगातार जगह खाली करने के दबाव से परेशां होकर महिला ने आत्महत्या कर ली।
झोपड़ी के पीछे लगे पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह हजरतगंज थाना क्षेत्र के बालू अड्डा में रहने वाली खुदेजा खातून नाम की 52 वर्षीय महिला का शव गुरुवार सुबह झोपड़ी के पीछे लगे पेड़ में दुपट्टे का लटकता मिला। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर शव का पंचायतनामा भरकर शव को मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
LDA ने की थी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
आपको बताते चलें कि बीते सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने बालू अड्डा, बहुखंडी, बटलर रोड पर धेनुमति अपार्टमेंट के सामने से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। उस दौरान LDA की जमीन पर बनी झुग्गियों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया था। मौके पर करीब 30 झुग्गियां गिराई गई थीं। इस कार्रवाई के दौरान LDA की टीम का लोगों ने विरोध भी किया था लेकिन पुलिस फोर्स के मौजूद होने से कोई उस विरोध को जोर नहीं दे पाया।
ACP हजरतगंज का कहना है कि महिला के आत्महत्या का LDA की कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, महिला ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी।
यह भी पढ़ें…
भीषण ठंड के बीच CM Yogi ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण… अधिकारियों को दिए निर्देश
शादी से तीन दिन पहले प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत
सबसे पहले नागा साधु करते हैं शाही स्नान… जानें क्यों नागाओं के लिए विशेष है महाकुंभ