लखनऊ में डबल मर्डर से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Lucknow Crime News: लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में घर के भीतर ही मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई।
Lucknow Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार शाम डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई. महिला की उम्र 24 साल थी, जबकि बच्ची सात साल की थी. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस के साथ-साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल कर रही है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
ग्रामीण इलाके में हुई इस वारदात ने लोगों को हिला दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है।