
UP News: यूपी में बड़े पैमाने पर चली तबदला एक्स्प्रेस, लखनऊ को मिले नए DM
UP News: यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, मेरठ और गाजियाबाद को नए जिलाधिकारी मिले हैं.
Uttar Pradesh bureaucracy reshuffle: उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार देर रात 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें लखनऊ के मौजूदा डीएम सूर्य पाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। वहीं विशाख जी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह अलीगढ़ के जिलाधिकारी थे। वहीं तीन मंडलों में नए कमिश्नर भी तैनात किए गए हैं।

मथुरा के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह को अब जिलाधिकारी मथुरा बनाया गया है. इसी तरह श्रुति को जिलाधिकारी बुलंदशहर, चैत्रा वी को महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, संगीता सिंह को मंडलायुक्त अलीगढ़, अर्चना वर्मा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बनाया गया है. संजीव रंजन DM अलीगढ़, शिव सहाय अवस्थी DM प्रतापगढ़ बनाए गए हैं.

इसी तरह अंकित कुमार अग्रवाल निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर, राकेश कुमार सिंह सचिव मुख्यमंत्री, जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर, अस्मिता लाल जिलाधिकारी बागपत, नागेन्द्र प्रताप अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, जे. रीभा जिलाधिकारी बांदा, इन्द्र विक्रम सिंह को सचिव कृषि, कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग दिया गया है.