BJP Sankalp: दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने खोला पिटारा… मुफ्त सिलेंडर समेत कई बड़े वादे
Delhi BJP Manifesto 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए बेताब हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता अपने नाम करने की जंग लड़ रही है. पार्टियां जनता को लुभाने के लिए वादों का पिटारा खोलती जा रही है।
आम आदमी पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं बीजेपी भी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज दिल्ली चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है।
दिल्ली में जारी हुआ BJP का संकल्प पत्र
दिल्ली में चुनावी घोषणा पत्र को जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में चल रही योजनाओं को बंद नहीं करेगी। अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो इन योजनाओं में से भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। नड्डा ने ऐलान किया कि महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये महीना दिया जाएगा। रसोई गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया जाएगा। होली-दीपावली पर एक-एक सिलेंडर फ्री में दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये सरकार बनने पर दिया जाएगा।
भाजपा के संकल्प पत्र में ये हैं वादे
- हर गरीब महिला को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता देगी.
- गरीब बहनों को LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
- गरीब बहनों को होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
- मातृ सुरक्षा वंदना के गर्भवती महिला को 6 पोषण किट दी जाएगी.
- हर गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
- 60 से 70 साल तक के बुजुर्गों की सीनियर सिटीजन पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 की जाएगी.
- 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी.
- दिल्ली में अटल कैंटीन योजना लॉन्च की जाएगी. इससे सभी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भरपेट भोजन दिया जाएगा.
- दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे, जिसमें 5 लाख रुपये के मौजूदा बीमा के साथ 5 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ देंगे.
अभी आएंगे भाजपा के संकल्प पत्र के दो और भाग
दिल्ली चुनाव का संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह भाजपा के संकल्प पत्र का पहला भाग है. जल्दी ही दूसरा और तीसरा भाग भी जारी करूंगा. उन्होंने कहा,’हम विकसित दिल्ली की नींव का संकल्प पत्र लाए हैं. आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं. दिल्ली में जारी जनकल्याण योजनाएं हमारी सरकार में भी जारी रहेंगी. हम झुग्गीवालों को मुख्यधारा में लाएंगे.’
केजरीवाल पर किया जुबानी हमला
नड्डा ने दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जुबानी हमला भी बोला. उन्होंने कहा,’इनका (AAP का) मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है. इनके मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है. हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी.
हम दिल्ली में सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा. इसका लाभ उन 51 लाख दिल्लीवासियों को मिलेगा, जो AAP के राज में इससे महरूम रहे हैं.’
यह भी पढ़ें…
Delhi Election से पहले केजरीवाल ने PM Modi को लिखा पत्र… छात्रों को मिले ये सुविधा
Delhi Election से पहले केजरीवाल पर संकट! मिला खालिस्तानी हमले का इनपुट
Delhi Election 2025: केजरीवाल को बिहार-यूपी के लोगों से इतनी नफरत क्यों?