Bigg Boss 18: रजत को सपोर्ट करने पहुंचे एल्विश, मीडिया से हो गई तीखी बहस…

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में एक और मीडिया राउंड होने वाला है। इसका एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें रजत दलाल के दोस्त एल्विश यादव और मीडिया के बीच तीखी बहस देखने को मिली है।

Bigg Boss 18: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का विवादों से काफी ज्यादा गहरा नाता है. एल्विश किसी ना किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. शो में पहले तो सेलेब्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए बाहर लड़ते नजर आते थे. वहीं अब ये सेलेब्स बिग बॉस के घर में लड़ते नजर आ रहे है. वहीं वहां पर मीडिया इन सेलेब्स से कुछ सवाल जवाब करेगी. वहीं एल्विश भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे है.

एल्विश के फॉलोअर्स पर हुआ सवाल

प्रोमो में दिखाया जाता है कि एक मीडिया पर्सनल सवाल करती हैं कि ये शो पर्सनालिटी का शो है, लेकिन अब ऐसा हो गया है कि जिसके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वही जीत सकता है। इसपर एल्विश का जवाब आता है कि मेरे फॉलोअर्स हैं, तो मेरे खैरात में थोड़ी ही आए हैं। फिर सवाल आता है कि सपोर्टर्स मीटअप नहीं करा रहे हैं, आप मीटअप्स करा रहे हैं। इसपर एल्विश कहते हैं कि उनके बस की हो तो वो करवा लेंगे। हमारे बस की है हम करवा रहे हैं।

मीडिया के बारे में एल्विश ने कहीं ये बात

रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्टर रजत दलाल को लेकर कुछ ऐसे सवाल करेंगे, जिससे एल्विश यादव इरिटेट हो जाएंगे. रिपोर्टर्स एल्विश को जवाब देने तक का मौका नहीं दे रहे थे. इसी कारण मीडिया से उनका इंटरेक्शन देखते ही देखते आर्गुमेंट में बदल गया. एल्विश यादव और मीडिया के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई और गुस्से में एल्विश यादव ने मीडिया को करण वीर मेहरा का पेड PR कह दिया. मीडिया को भी एल्विश की बात

एल्विश की कथित बदतमीजी की वजह एक सीनियर जर्नलिस्ट एल्विश को बॉयकॉट करने का फैसला ले सकते हैं। ज्यादातर मीडियावाले फिर एल्विश से सवाल नहीं पूछेंगे। आखिरी में एक सवाल एल्विश से पूछा जाएगा कि वो मीडिया पर आरोप क्यों लगा रहे हैं। इसपुर एल्विश सफाई देते नजर आ सकते हैं कि उन्होंने पूरी मीडिया पर आरोप नहीं लगाए हैं।

Back to top button