
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे महाकुंभ ग्राम… संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
Mahakumbh Mela 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज में होंगे। महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र का दौरा करेंगे और पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। केंद्रीय मंत्री संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे और फिर अक्षय वट, पातालपुरी मंदिर, सरस्वती कुंड और हनुमान मंदिर सहित प्रमुख स्थलों में पूजा पाठ करेंगे।
राजनाथ की यात्रा भव्य धार्मिक आयोजन का हिस्सा है, जिसमें देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। रक्षामंत्री महाकुंभ क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही महाकुंभमें आये साधु-संतों से मिलकर उनका का आशीर्वाद भी लेंगे।
स्नान के आलावा इन कार्यक्रमों का बनेंगे हिस्सा
डिजिटल कुम्भ प्रदर्शनी का अवलोकन कर, मंदिरों में दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद डीपीएस आएंगे। यहां से दोपहर 1:25 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे। दोपहर 1:50 बजे सर्किट हाउस में पहुंचेंगे। इसके बाद यहीं रहेंगे। रात में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि प्रयागराज सर्किट हाउस में ठहरेंगे। रविवार को सुबह 10 10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से जौनपुर जाएंगे। इसके बाद वापसी में 12:30 बजे बमरौली आएंगे और वहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
सवा सात करोड़ के पार पहुंचा संगम स्नान करने का आंकड़ा
महाकुम्भ में स्नानार्थियों का रेला आम दिनों में भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को वर्किंग डे होने के बावजूद लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। संगम जाने वाले मार्ग पर पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शाम छह बजे तक 29 लाख से अधिक लोगों के स्नान करने का अनुमान है। इनमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल हैं।
वहीं, 16 जनवरी तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। इस प्रकार महाकुम्भ में स्नान करने वालों का आंकड़ा सवा सात करोड़ के पार हो गया। प्रशासन के आंकड़ों की मानें तो शुक्रवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासियों ने स्नान किया। इनके अलावा शाम छह बजे तक 19.10 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। चार बजे तक 17.81 लाख आस्थावानों ने संगम स्नान किया था।
यह भी पढ़ें…
Live-in Relationship में रह रही युवती का संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका
आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ‘सदगुरु’ ने सीएम योगी से की मुलाकात…इन मुद्दों पर हुई चर्चा
गाजियाबाद में बैंकर्स को बनाया बंदी… DM पर हो कार्रवाई, नहीं तो होगा आंदोलन: रामनाथ शुक्ला