
इस साल अब तक 5686 रुपये सस्ता हुआ सोना, शादियों के सीजन तक और गिर सकते हैं भाव

नई दिल्ली। पिछले 30 सालों में सोने के दामों में सबसे खराब शुरुआत के बाद अभी भी इसमें गिरावट का सिलसिला जारी है। मार्च महीने में सोना अब तक 2054 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है।
सर्राफा बाजारों में 26 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 46570 रुपये थी। पांच मार्च को सोना 44516 रुपये पर बंद हुआ।
अगर गिरावट ऐसी ही जारी रही तो अगले एक महीने में सोना 42000 तक आ सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 1991 में सोने की शुरुआत सबसे खराब हुई थी। इसके बाद 2021 में सोने ने सबसे खराब शुरुआत की।
विवरण सोना रुपये प्रति 10 ग्राम चांदी रुपये प्रति किलो
एक हफ्ते में गिरावट 1460 3338
इस महीने में गिरावट 2054 3493
इस साल गिरावट 5686 2255
ऑल टाइम हाई से गिरावट 11738 10880
एक हफ्ते में 1460 रुपये सस्ता हुआ सोना
सोना पिछले एक हफ्ते में 1460 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। पिछले एक मार्च को यह 45976 रुपये पर बंद हुआ था। अगर साल 2021 की बात करें तो 5 मार्च तक सोना 5686 रुपये तक सस्ता हो चुका है।
वहीं अगर इसके उच्चतम रेट से तुलना करें तो यह ऑल टाइम हाई 56254 से करीब 11738 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है।
चांदी की चमक भी हुई फीकी
इस साल सोने की रंगत तो उड़ी ही हुई है, चांदी की चमक भी फीकी पड़ती जा रही है। पिछले एक हफ्ते में सर्राफा बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 3338 रुपये प्रति किलो तक गिर चुकी है। वहीं अगर इस साल की बात करें तो चांदी 2255 रुपये तक सस्ती हो चुकी है।