TikTok पर ट्रम्प का बड़ा फैसला… अमेरिका में फिर शुरू होगी ये App
TikTok ban: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद, डॉनल्ड ट्रंप ने लगातार कई तरह के एग्जिक्यूटिव ऑर्डर्स पर साइन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने टिकटॉक को राहत देते हुए एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया है। इस आदेश के तहत, टिकटॉक को अमेरिका के कानून का पालन करने के लिए 75 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।
चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है TikTok पर अमेरिका में बैन लगा दिया गया था, 18 जनवरी को TikTok ऐप ऑफलाइन हो गया था. बाद में इसकी सर्विस रीस्टोर हो गईं और अब ट्रंप ने TikTok को बैन को लेकर राहत दी है.
अमेरिका में हैं 17 करोड़ TikTok यूजर
अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ यूजर्स हैं. पिछले साल अप्रैल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक विधेयक पर साइन किए थे. इस बिल को सदन और सीनेट में व्यापक द्विदलीय बहुमत द्वारा पारित किया गया. इस बिल में TikTok की मूल कंपनी Bytedance को ऐप से अलग होने या अमेरिकी ऐप स्टोर से प्रतिबंध का सामना करने के लिए 270 दिन का समय दिया गया था.
ट्रंप ने दी बैन में ढील की गारंटी
टिकटॉक ने 19 जनवरी से लागू हुई संघीय कानून (federal law) का पालन करते हुए शनिवार शाम से रविवार सुबह तक अपनी सेवाएं 12 घंटे के लिए बंद कर दी थीं। इसके बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को आश्वासन दिया कि शपथ लेने के बाद वे एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे इस बैन को 75 दिनों के लिए टाला जा सकेगा। इसके बाद टिकटॉक ने अपनी सेवाएं दोबारा शुरू कर दीं।
हालांकि, टिकटॉक अब भी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। संघीय कानून के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म्स को टिकटॉक पर बैन के बाद किसी भी नए अमेरिकी उपयोगकर्ता को जोड़ने पर $5,000 का जुर्माना भरना होगा।
यह भी पढ़ें…
Donald Trump 2.0: ट्रंप ने आते ही लिए ताबड़तोड़ फैसले, नो थर्ड जेंडर के साथ WHO को गुडबाय…
Gaza Ceasefire: 471 दिन बाद मौत के चंगुल से निकलीं 3 महिलाएं, IDF ने जारी की तस्वीरें
US के 47वें राष्ट्रपति के रूप डोनाल्ड ट्रंप की होगी ताजपोशी, जानें क्या होगा खास