
वक्फ की जमीनों को हड़पने की तैयारी है यह अधनियम… JPC बैठक के बाद बोले इमरान मसूद
JPC Meeting: लखनऊ के मेरिएट होटल में हो रही वक्फ संशोधन विधेयक के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी की बैठक शुरु हो गई। इसमें JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत, यूपी सकार में मंत्री दानिश आजाद कई नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश अंसारी ने बताया कि आज की मीटिंग बहुत सकारात्मक रही. यूपी सरकार वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि सबकी भावना है की गरीब मुसलमानों का कल्याण हो वक्फ की जमीन रेगुलेट हो और सही उपयोग में आएं
फ़िरंगी महली का आया बयान
वहीं बैठक में मौजूद ख़ालिद राशिद फ़िरंगी महली ने कहा कि हम लोगों को JPC की मीटिंग में बुलाया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि जो हमारे संशोधन है हमारे जो मुद्दे हैं उनका समाधान किया जायेगा
वक्फ की जमीनों को हड़पने की तैयारी है यह अधनियम: इमरान मसूद
वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 पर चर्चा के लिए लखनऊ में हुई संयुक्त संसदीय समिति के सदस्यों की बैठक से बाहर निकले कांग्रेस के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ बाय यूजर अगर डिलीट कर दिया जाएगा तो क्या बचेगा। यह अधनियम पूरी तरीके से वक्फ की जमीनों को हड़पने और बर्बाद करने की तैयारी है। आज मुसलमान को वक्फ से हटा रहे हो कल दूसरी जगह से हटा दोगे तो क्या होगा?
वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने का प्रस्ताव
वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने का प्रस्ताव है, जिसमें हिंदू, ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन समुदाय के लोग शामिल होंगे। जेपीसी की आगामी बैठक 24 और 25 जनवरी को होगी, जिसमें वक्फ विधेयक पर क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा की जाएगी और संशोधन के नोटिस पर विचार किया जाएगा।
सरकार ने जेपीसी की बैठक में क्या कहा?
सूत्रों के अनुसार यूपी सरकार की तरफ से कृषि उत्पादन आयुक्त और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ACS मोनिका गर्ग ने यूपी सरकार और अपने विभाग का पक्ष रखा.
सूत्रों की मानें तो बैठक में JPC के सामने मोनिका ने कहा- यूपी में वक्फ की 14 हजार हेक्टेयर जमीन है. इसमें से 11 हजार (करीब 78 प्रतिशत) सरकारी जमीन है. लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और अयोध्या में स्थिति बहू-बेगम का मकबरा भी सरकार का है. हालांकि, शिया वक्फ बोर्ड ने इसका विरोध किया और बैठक में मौजूद कई सदस्यों ने इसका विरोध किया.
यह भी पढ़ें…
लखनऊ के होटल में बिजनेसमैन की न्यूड लाश, मौके से फरार हुयी गर्लफ्रेंड…
यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर, 1 लाख के इनामी अरशद समेत 4 बदमाश ढेर
लखनऊ में लिवइन पार्टनर को प्रेमी ने दी ऐसी मौत; सुन कर कांप जाएगी रूह