
U19 Women T20 WC: वैष्णवी शर्मा ने मचाई सनसनी, 5 रन देकर लिए 5 विकेट…
U19 Womens T20 WC 2025 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरा मैच आतिशी अंदाज में जीता। टीम इंडिया ने अपनी विपक्षी टीम मलेशिया को महज 31 रनों पर ढेर कर दिया।
U19 Womens T20 World Cup 2025: भारतीय टीम का आईसीसी अंडर 19 टी20 विश्व कप में धमाकेदार खेल जारी है. वेस्टइंडीज को मौजूदा चैंपियन ने 9 विकेट से हराने के बाद मलेशिया को 10 विकेट से रौंद डाला. वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में घातक गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी से भारत ने सुपर सिक्स में स्थान पक्का किया. मलेशिया की टीम को भारत ने डेब्यू पर हैट्रिक समेत 5 विकेट लेने वाली वैष्णवी शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर महज 31 रन पर समेट दिया. इसके बाद 17 बॉल यानी 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया.
ताश के पत्तों की तरह ढह गई मलेशिया
इंडिया वर्सेस मलेशिया मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। मलेशिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा मलेशिया के लिए पार नहीं कर सकी। भारत के लिए 5 विकेट वैष्णवी ने निकाले, जबकि 3 विकेट आयुषी शुक्ला को मिले। भारत ने मलेशिया को 14.3 ओवर में 31 रन पर समेट दिया। इसके बाद जब भारत को 32 रनों का लक्ष्य मिला तो इसे गोंगडी त्रिषा और जी कमालिनी ने हासिल किया। 12 गेंदों में 27 रन त्रिषा ने बनाए। कोई विकेट भारत का नहीं गिरा।
वैष्णवी शर्मा की हैट्रिक
अपना पहला मैच खेल रही वैष्णवी शर्मा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेकर सनसनी मची दी. मलेशिया के खिलाफ पारी की 14वां ओवर करने आई इस युवा ने दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट लेकर यह कमाल किया. 4 ओवर करते हुए वैष्णवी ने 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
𝕎 𝕎 𝕎#TeamIndia's left arm spinner & debutant Vaishnavi Sharma becomes the first Indian bowler to pick up a hattrick in #U19WomensWorldCup tournament! 🙌🏻#U19WomensT20WConJioStar 👉 #INDWvMASW, LIVE NOW on Disney+ Hotstar! pic.twitter.com/DaEdFnus07
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2025
32 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कोई परेशानी नहीं हुई। उसने 2.5 ओवरों में ही बिना कोई विकेट गिरे जीत हासिल कर लिया। गोंगाडी तृषा ने 12 गेंदों में 5 चौके ठोके और 27 रन बनाकर नाबाद रहीं। दूसरे छोर पर जी कमिलनी ने 5 गेंदों में एक चौका की मदद से नाबाद 4 रन बनाए। भारत का टूर्नामेंट अगला मुकाबला श्रीलंका से 23 जनवरी को है। इस तरह से वह आसानी से सुपर-6 में पहुंचते दिख रहा है।