महाकुंभ में कैबिनेट बैठक राजनीतिक है…योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव
UP Cabinet Meeting: महाकुंभ को लेकर प्रदेश में सियासी पारा गरमाता दिखाई दे रहा है. प्रयागराज में महाकुंभ के बीच उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बुधवार को बड़ा बयान सामने आया है।
अखिलेश यादव ने बुधवार को भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं हैं, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है।
कुंभ से जुड़ी है लोगों की आस्था
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों की कुंभ में पूरी आस्था है। हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और सोशल मीडिया पर तस्वीर भी नहीं डाली होगी। गौरतलब है कि प्रयागराज में संगम के किनारे लगे महाकुंभ में आज प्रदेश की पूरी सरकार मौजूद रहेगी। सीएम योगी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक में पहले आस्था और विकास की राह को पुख्ता करने वाले फैसले लिए जाएंगे, उसके बाद सरकार संगम में डुबकी लगा जनकल्याण की कामना करेगी।
दूसरी सरकार आएगी तो…
अखिलेश ने कहा, ”कल दूसरी सरकार आएगी और इसी रास्ते पर चलेगी तो मुझे लगता है कि इनके (भाजपा) बहुत से नेता वोट भी नहीं डाल पाएंगे।” दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने फिर दोहराया कि वहां हमारा समर्थन आप को है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कांग्रेस का विरोध है। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिलने और इसे देश भर में लागू करने के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की टिप्पणी पर सपा मुखिया ने कहा कि इससे बड़ा मुद्दा तो यह है कि अमेरिका ने जन्म से नागरिकता देने का फैसला लिया है। ऐसे में वहां रहने वाले हजारों भारतीयों के सामने संकट खड़ा हो सकता है। सोचिए अगर भारतीयों को वहां से वापस आना पड़ेगा तो यह सरकार क्या करेगी?
यह भी पढ़ें…
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए GPS रिन्यूएबल्स की रैली
संगम की धरती UP Cabinet की बैठक… सीएम समेत 54 मंत्री लगेंगे आस्था की डुबकी
Lucknow News: राजधानी में चोरों का आतंक, IAS अफसर की जेब से मोबाइल चोरी