Viral मोनालिसा का 10 दिन में 10 करोड़ का सच? जानें अब तक कितनी की कमाई

Viral Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ में माल बेचने गई मोनालिसा नाम की लड़की ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इस लड़की की नेचुरल ब्यूटी और कजरारी आंखों की वजह से यह हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है। इस नेचुरल ब्यूटी और कजरारी आंखों की वजह से यह हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है।

इस बीच सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि वायरल होने की वजह से मोनालिसा ने महाकुंभ से 10 दिनों में 10 करोड़ रुपये कमा लिए। इस दावे पर मोनालिसा ने चुप्पी तोड़ी और अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मोनालिसा ने बताई 10 करोड़ रुपये कमाने की सच्चाई
महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा इंटरनेट पर जहां भी देखो वहां दिखाई दे रही है। इंटरनेट पर लोग मोनालिसा को लेकर सर्च करने में जुटे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि वायरल होने के बाद मोनालिसा ने इन 10 दिनों के भीतर 10 करोड़ रुपये कमा लिए है। इधर, एक इन्टरव्यू में मोनालिसा से इस दावे की सच्चाई के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि ‘हमें कुछ नहीं मिला है, लोग कह रहे हैं कि हमने 10 दिन में 10 करोड़ रुपये कमा लिया है, अगर हम इतना कमाते, तो हम यहां पर क्यों रहते? यानी मोनालिसा ने 10 करोड़ रुपये कमाने के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

लाखों में हुआ फॉलोअर्स का आंकड़ा
मोनालिसा के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। हमने पिछली बार 20 जनवरी को मोनालिसा के भाई जय सिंह से बात की और इंस्टाग्राम आईडी देखी तब उसके फॉलोअर्स 21 हजार के आसपास हो चुके थे, उसी दिन शाम को 70 हजार का आंकड़ा पार कर चुके थे। आज यानी 22 जनवरी को अब ये आंकड़ा लाखों में है। बीते दो दिनों की बात करें तो तीन लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं।

धंधा में बाधा बनी सुंदरता
बड़े पिता विजय का कहना है मोनालिसा मेरी भतीजी है। वो इतना परेशान हो चुकी है कि वहां से निकलना चाहती है। हम गरीब लोग हैं, उधार वगैरह करके माला लेते हैं और धंधा करने निकलते हैं, पर इस बार कोई धंधा ही नहीं करने दे रहा। मोनालिसा को हम वापस लाना भी चाहते हैं पर कैसे लाएं समझ नहीं आ रहा। वहां पुलिस भी मदद नहीं कर रही। स्टेशन तक जाने का रास्ता कैसे तय करेंगे, कोई देख लेगा तो पीछे पड़ जाएगा तो निकल नहीं पा रहे हैं।

अभी प्रयागराज में ही है मोनालिसा
बुधवार यानी 22 जनवरी तक भी मोनालिसा महाकुंभ में ही है। उसके भाई जय सिंह ने बताया कि मोनी अभी यही है, पापा के साथ है। मीडिया वाले, कैमरे वाले बहुत परेशान कर रहे हैं इसलिए कह दिया है उसे महेश्वर भेज दिया है, या वापस भेज रहे हैं। पापा ने कहा तो है कि भेजना तो है, क्योंकि इस वजह से हम लोग धंधा नहीं कर पा रहे। जिसके लिए हम अपना घर-बार छोड़कर यहां आए हैं, वही नहीं हो पा रहा। उम्मीद है कि जल्द ही उसे वापस भेजने का कोई प्लान मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें…

निष्ठा और निस्वार्थ सेवा की मिसाल हैं नेता जी…पराक्रम दिवस पर सीएम योगी ने किया नमन

रविवार को 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा लखनऊ, जानिए क्या है वजह?

CM Yog ने मंत्रियों के साथ लगाईं संगम में डुबकी… विधिपूर्वक की पूजा-अर्चना

Back to top button