Republic Day 2025: OTT पर रिपब्लिक डे का जश्न, मिलेगा देशभक्ति फिल्मों का जोश….
Republic Day 2025: पूरे देश में 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। हम आपको देशभक्ति के जुनून से भरी फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। ये फिल्में आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं।
Republic Day 2025: कोई भी फिल्म बनती है तो पहले ही रिलीज डेट के बारे में सोच लिया जाता है। दरअसल फिल्मों की रिलीज डेट और दिन का उसकी कमाई पर तगड़ा असर पड़ता है। वहीं अब रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस) (Republic Day 2024) का दिन नजदीक है। ऐसे में आज हम उन हिंदी फिल्मों के बारे में जान लेते हैं जो 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुईं और उन्होंने अच्छी कमाई भी की।हाल ही में, देशभक्ति पर आधारित फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) भी रिलीज हुई, जिसमें अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान लीड रोल में हैं।
स्काई फोर्स (Sky Force)
स्काई फोर्स से पहले कई बॉलीवुड फिल्मों ने गणतंत्र दिवस के मौके को और भी खास बनाया है। आज हम आपको गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के अवसर पर कुछ ऐसी देशभक्ति वाली फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जो आपको ओटीटी (Patriotic Movies on OTT) पर 26 जनवरी के मौके पर जरूर देखनी चाहिए।
बॉर्डर (Border)
971 के इंडो-पाक युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई आधारित फिल्म बॉर्डर में जवानों के साहस को दिखाया गया है। जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और पूजा भट्ट जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे।
OTT- Amazon Prime Video
लगान (Lagaan)
अंग्रेजों को चैलेंज देती स्पोर्ट्स ड्रामा लगान की कहानी 1893 में सेट है। किसान जमीन पर लगे टैक्स से छुटकारा पाने के लिए अंग्रेजों के साथ क्रिकेट खेलते हैं। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म में आमिर खान, ग्रेसी सिंह और पॉल ब्लैकथ्रोन लीड रोल में थे।
OTT- Zee5
रंग दे बसंती (Rang De Basanti)
देश के युवाओं पर आधारित फिल्म रंग दे बसंती में दिखाया गया है कि एक दोस्त को खोने के बाद कैसे एक दोस्तों का ग्रुप राजनीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी देशभक्ति का सबूत देता है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, शरमन जोशी, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर और आर माधवन ने लीड रोल निभाया था।
OTT- Netflix
राजी (Raazi)
एक तेज-तर्रार कॉलेज स्टूडेंट जो समय आने पर देश की भलाई के लिए पाकिस्तान में एक मिशन पर भेज दी जाती है। राजी में आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था। मेघना गुलजार ने फिल्म का निर्देशन किया था।
OTT- Amazon Prime Video
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
उरी अटैक पर आधारित उर द सर्जिकल स्ट्राइक जब 2019 में रिलीज हुई थी, तो इसने देश में देशभक्ति की भावना भर दी थी। उरी पर किए गए जवानों पर हमले के बाद भारत के जवाब पर आधारित फिल्म उरी में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
OTT- Zee5