
Shehnaaz Gill ने सेलिब्रेट किया 32वां बर्थडे, जश्न मनाती नजर आईं ‘पंजाब की कैटरीना’
Shehnaaz Gill Birthday: अभिनेत्री शहनाज गिल आज अपनना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री ने ‘बिग बॉस 13’ में आकर सभी का दिल जीत लिया था।

Shehnaaz Gill Birthday Celebration: ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर शहनाज गिल का आज जन्मदिन है। शहबाज ने अपनी बहन शहनाज गिल को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी बहन शहनाज गिल।” साझा किए गए वीडियो में शहनाज बच्चों की तरह चुलबुली अंदाज में दो-दो केक काटती नजर आईं। वहां उपस्थित सभी लोग शहनाज के लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते सुनाई दिए।

मनोरंजन जगत में अपनी खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय हैं, जिनके साथ वह अक्सर मजेदार और काम से जुड़े पोस्ट साझा करती रहती हैं। अभिनेत्री जन्मदिन की सुबह गुरुद्वारा पहुंचीं।

उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर गुरुद्वारा का एक वीडियो साझा कर प्रशंसकों को जानकारी दी। अभिनेत्री ने वीडियो के साथ गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के गाने ‘आर नानक पार नानक’ को भी जोड़ा।

शहनाज का वर्कफ्रंट
शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो गिल ने आगामी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के बारे में प्रशंसकों को जानकारी देते हुए उसका पोस्टर साझा किया था। अभिनेत्री ने बताया कि उनकी फिल्म कब रिलीज होगी। अमरजीत सिंह सरोन के निर्देशन में तैयार फिल्म में शहनाज मुख्य भूमिका में हैं।

खास बात यह है कि पंजाबी भाषा में बनी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही शहनाज ने अमरजीत सिंह सरोन और कौशल जोशी के साथ प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी भी संभाली है। ‘इक कुड़ी’ 13 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।