
DeepSeek AI ने उड़ाई टेक दिग्गजों की नींद, ट्रंप को भी हिलाकर रख दिया
DeepSeek AI: चीन के एआई डेवलपर डीपसीक ने बड़ा भूचाल ला दिया है। दरअसल, यह AI मॉडल दुनिया के बड़े AI मॉडल की तुलना में कम खर्च में काम कर रहा है और यही इसके चर्चा में होने की बड़ी वजह है।
DeepSeek AI: चीन का DeepSeek AI तेजी से पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। साल 2023 में इंजीनियर लियांग वेनफेंग ने डीपसीक की स्थापना की थी। चूंकि, कम लागत में इसे तैयार किया गया है, इसलिए लोगों को फ्री में सर्विस मिल रही है। यही वजह कि इसे दुनियाभर के लोग खूब तरजीह दे रहे हैं। इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई है। ट्रंप ने इस पर क्या कहा और यह एआई मॉडल कैसे अमेरिका के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। यहां बताने वाले हैं।
DeepSeek पर ट्रंप का रिएक्शन
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, चीनी स्टार्टअप डीपसीक की तकनीक अमेरिकी कंपनियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। यह अच्छी बात है कि चीन की कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विसेज को फास्ट और सस्ते में सर्विस उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रही हैं।
अमेरिकी टेक दिग्गजों की उड़ी नींद
साथ ही उन्होंने अपनी कंपनियों को एक चेतावनी भी दी है। ट्रंप ने कहा, चीनी कंपनी का डीपसीक हमारी इंडस्ट्रीज के लिए चेतावनी है। हमें जीतने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करनी होगी। नहीं तो यह आगे निकल जाएगा। अमेरिका में जनवरी के आँकड़ों के मुताबिक़ ये एपल के स्टोर से सबसे ज़्यादा मुफ़्त डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है.इस ऐप की कम समय में इतनी चर्चा की वजह इसका अमेरिका स्थित एआई कंपनियों की तुलना में कम लागत का होना है.
एआई चैटबॉट डीपसीक के उदय ने अमेरिका की वॉल स्ट्रीट में भूचाल ला दिया है. चिप मेकर कंपनी एनवीडिया की 600 अरब डॉलर से अधिक की मार्केट वैल्यू घट गई है।