घर पर बनाएं नूडल्स मसाला, जानें डिशेज को स्वादिष्ट बनाने की सीक्रेट रेसिपी

noodles masala

नूडल्स मसाला डालने से न सिर्फ नूडल्स बल्कि इसे सब्जी में डालने से हर सब्जी टेस्टी बनती है। आज हम आपको नूडल्स मसाला बनाने की रेसिपी घर पर बनाना सिखाएंगे। इस मसाले को 6-7 महीने से भी ज्यादा समय तक खराब होने के डर के बिना इस्तेमाल किया जा सकता है।

सामग्री :

3 बड़ा चम्मच प्याज का पाउडर

3 बड़ा चम्मच लहसुन का पाउडर

ढाई बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर

10 बड़ा चम्मच चीनी पाउडर

2 बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर

डेढ़ चम्मच सोंठ पाउडर

3 बड़ा चम्मच चिली फ्लैक्स

1 बड़ा चम्मच हल्दी

2 बड़ा चम्मच जीरा

3 बड़ा चम्मच काली मिर्च

1 बड़ा चम्मच मेथी दाना

3-4 साबुत लाल मिर्च

2 बड़ा चम्मच साबुत धनिया

2 तेजपत्ता

स्वादानुसार नमक

एक पैन

मिक्सर ग्राइंडर

छलनी

बनाने की विधि  

सबसे पहले जीरा, मेथी दाना, तेजपत्ता, धनिया, साबुत मिर्च, काली मिर्च, 2 घंटे तक धूप में रख दें। ऐसा करने से इनकी नमी खत्म हो जाएगी।

तय समय बाद मीडियम आंच में एक पैन गरम होने के लिए रखें।

जब पैन गरम हो जाए तो इसमें सभी साबुत मसाले डालकर 4-5 मिनट तक आंच धीमी करके भून लें।

फिर इन मसालों को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लें।

जब साबुत मसाले ठंडे हो जाएं तो इन्हें बारीक पीस लें।

इस मसाले में प्याज, लहसुन, कॉर्न फ्लोर, अमचूर, चीनी, सोंठ, हल्दी, चिली फ्लैक्स और नमक डालकर फिर से बारीक पीस लें। अगर मिक्स में पीस रही हैं, तो इसे 25 सेकेंड से ज्यादा न चलाएं।

इस मसाले को छलनी से छान लें। नूडल्स मसाला तैयार है।

Back to top button