
IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए ‘काल’ बना ये खूंखार बॉलर, मिस्ट्री स्पिन से बरपाया कहर
IND vs ENG 3rd T20: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में हार गई. टीम इंडिया के लिए मुकाबले में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।
IND vs ENG 3rd T20: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में कहर बरपा रहे हैं। वे तीन मैचों में 10 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। राजकोट में मंगलवार को खेले गए मैच में भी इंग्लैंड के पास वरुण चक्रवर्ती का तोड़ नहीं था। उन्होंने पहले दो मैचों में 5 विकेट निकाले थे और इस मैच में फिर से तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपनी मिस्ट्री स्पिन से इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था।
‘स्पिन का बुमराह’
वरुण 5 विकेट लेने के बावजूद जीत नहीं मिलने के बाद निराश नजर आए. उन्होंने अपने प्रदर्शन को शानदार कहने से इनकार कर दिया और कहा कि गेंदबाजी में सुधार की गुंजाइश अभी भी है. राजकोट में वरुण के प्रदर्शन के बाद उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह से होने लगी. सोशल मीडिया पर उन्हें ‘स्पिन का बुमराह’ कहा जाने लगा. बुमराह मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जीता है.
वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे, जबकि चेन्नई में इस मिस्ट्री स्पिनर को दो विकेट मिले थे। वहीं, राजकोट में पांच सफलताएं उनको मिलीं और इस तरह 10 विकेट उनके नाम दर्ज हो गए। इससे पहले भारत के लिए साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई बाइलेटरल टी20 सीरीज में आर अश्विन ने 9 विकेट अपने नाम किए थे। इतने ही विकेट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवि बिश्नोई ने चटकाए थे।
हालांकि, वरुण ने इन दोनों गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट काम नहीं आए, क्योंकि टीम को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की सीरीज में अभी भी भारत 2-1 से आगे है, लेकिन इंग्लैंड ने भी सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।