
फिर मुश्किलों में Elvish Yadav, गवाह को धमकाने का लगा आरोप
Elvish Yadav: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विनर एल्विश यादव हाल ही में विवादों में घिर गए हैं। पीएफए कार्यकर्ता सौरभ गुप्ता एल्विश पर उन्हें धमकाने का आरोप है।
Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम विवादों में घिरा हुआ नजर आता रहता है. हाल ही में बिग बॉस 18 के अंदर उन्होंने मीडिया को पेड कहा था, जिसके बाद उनको काफी ट्रोल किया गया था. वहीं सांप के जहर मामले में भी उनका नाम फंसा हुआ है. इसी बीच अब एल्विश यादव के खिलाफ पीएफए (पीपुल्स फॉर एनिमल्स) कार्यकर्ता और रेव पार्टी केस के गवाह सौरभ गुप्ता ने एफआईआर दर्ज करवाई है. एल्विश पर गवाह को धमकाने का आरोप है.सौरभ ने दावा किया कि एल्विश ने उनकी सोसाइटी में घुसकर उन्हें धमकी दी और उनके परिवार के बारे में झूठी खबरें फैलाने का आरोप भी लगाया है.
गवाह को धमकाने का आरोप
सौरभ गुप्ता ने दावा किया है कि एल्विश यादव ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया और उनकी सोसाइटी में जाने के बाद उन्हें धमकी दी. सौरभ के मुताबिक, एल्विश ने गलत पहचान से सोसाइटी में एंटर किया. सौरभ के अनुसार, एल्विश ने कहा कि वो किसी सड़क दुर्घटना में उनकी और उनके भाई का हत्या कर सकते हैं. इसके अलावा, एल्विश और उनके सपोर्टर्स ने सौरभ और उनके परिवार के बारे में फर्जी खबरें फैलाने का भी आरोप लगाया है.
अपनी शिकायत में सौरभ ने एल्विश यादव की एक शेयर की गई वीडियो का हवाला भी दिया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पीएफए कार्यकर्ता सौरभ गुप्ता को अपहरण करने और जान से मारने की धमकी दी थी.