IND vs ENG: भारत की जीत पर क्यों मचा बवाल, जानिए टी20 मैच में ऐसा क्या हुआ?

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को चौथे मैच में 15 रन से हराकर टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई। हर्षित राणा को इस मैच में कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया था जिसे लेकर विवाद हो गया।

IND vs ENG: भारत ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, टीम इंडिया की जीत से ज्यादा चर्चा शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए हर्षित राणा की हो रही है। हर्षित मैदान पर आए और उन्होंने बाजी पलट दी। तीन विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड के मध्यक्रम को धराशाई कर दिया। हालांकि, अब कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और कुछ फैंस कन्कशन के लाइक टू लाइक सब्स्टिट्यूट के नियम पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

शुक्रवार को मैच में क्या हुआ
भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे मैच में कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर बवाल हो गया. शिवम दुबे को बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर में जेमी ओवरटन की तेज रफ्तार बॉल हेलमेट पर लगी. हालांकि इसके बाद भी शिवम ने बल्लेबाजी की लेकिन गेंदबाजी करने की बारी आई तो उनकी जगह भारत ने हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा. यही रिप्लेसमेंट बनी विवाद की असली वजह।

किस बात पर हुआ विवाद
शिवम दुबे की जगह पर भारत ने हर्षित राणा को बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट उतारा. आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान सिर पर चोट लगती है तो उसकी जगह उसी क्षमता का दूसरा खिलाड़ी खेलने उतर सकता है. हर्षित राणा 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं जबकि शिवम दुबे की रफ्तार 125-130 किलोमीटर प्रतिघंटा की है. हर्षित राणा एक तेज गेंदबाज हैं जबकि शिवम दुबे ऑलराउंडर. इंग्लैंड के कप्तान ने इसे लेकर सवाल उठाया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये रिप्लेसमेंट आईसीसी के नियम के मुताबिक नहीं किया गया।

182 के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत दमदार रही थी। पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट खोकर 62 रन बोर्ड पर टांग दिए थे, मगर जैसे ही स्पिनर्स अटैक पर आए मेहमान टीम बैकफुट पर खिसकती चली गई। वहीं रही सही कसर हर्षित राणा ने तीन विकेट लेकर पूरी कर दी। इंग्लैंड पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाया और 19.4 ओवर में पूरी टीम 166 के स्कोर पर सिमट गई। दुबे को उनकी लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Back to top button