Abhishek Sharma ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड्स, धाकड़ खेल दिखाकर छा गए शर्मा जी

Abhishek Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अभिषेक शर्मा का ऐसा तूफान आया कि कई सारे कीर्तिमान एक ही झटके में ध्वस्त हो गए।

Abhishek Sharma: 24 साल के पंजाब के इस ऑलराउंडर ने आतिशी पारी खेल और रिकॉर्ड की बौछार कर दी.उन्होंने सिर्फ़ 37 गेंद पर शतक बना डाला. 54 गेंदों पर 135 रनों की पारी में सात चौके और 13 छक्के जमाए.ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ की इस स्वरूप में सबसे बड़ी पारी है. आप गेंदबाज़ों की हालत का अंदाज़ा लगा सकते हैं.टीम इंडिया ने सीरीज में एक ही मैच हारा और बाकी चार मैच जीतने में कामयाबी हासिल की।

सीरीज के सिकंदर बने शर्मा जी

भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया या यूं कहें अभिषेक ने इंग्लैंड को हराया तो गलत नही होगा. कोलकाता में खेले गए पहले मैच में अभिषेक ने अर्धशतक लगाया और सीरीज के अंतिम मुकाबले में शतक. बाकी मैचों में भी अभिषेक टीम को शानदार शुरुआत देते रहे.

अभिषेक शर्मा ने सीरीज के पांच मैच में सबसे ज्यादा 279 रन बनाए वो भी 55.80 की औसत के साथ. शर्मा जी ने इस दौरान 24 चौके और 22 छक्के लगाए जो एक बल्लेबाज द्वारा लगाई गई बाउंड्री में सबसे ज्यादा है.

स्ट्राइक रेट के मामले में भी अभिषेक बाकी के बल्लेबाजों से मीलों आगे रहे. शर्मा जी ने 219.69 के स्ट्राइक रेट से पूरी सीरीज में बल्लेबाजी की. फियरलेस क्रिकेट की पहचान बन चुके अभिषेक शर्मा के लिए अयाज ने कहा कि ये बल्लेबाज ऐसी ही बिंदास बल्लेबाजी करता रहा तो एक दिन बड़ा ब्रॉन्ड बनकर दुनिया के सामने आएगा.

Back to top button