Ayodhya Murder Case: अयोध्या हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बिना कपड़ों के मिली थी युवती लाश

Ayodhya Murder Case: अयोध्या जिले में 22 साल की युवती का शनिवार को शव बरामद हुआ था। युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में नहर से बरामद हुआ। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Ayodhya Murder Case: यूपी केअयोध्या में दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी राज करण नैय्यर ने खुलासा करते हुए बताया कि हरी राम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि युवती की हत्या तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में की थी। गांव के ही एक स्कूल में हत्या हुई थी। हत्या कर नाले के पास शव फेंक दिया था। पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी।

फूट-फूट कर रोए थे सांसद अवधेश प्रसाद

इस हत्या के बाद सियासत भी शुरू हुई थी। मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोए भी थे। यही नहीं बीजेपी के कई नेता और राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और जल्द ही न्याय दिलाने की बात कही थी। 36 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।

बता दें कि 22 साल की युवती का शनिवार को शव बरामद हुआ है। उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में बरामद हुआ, उसके हाथ-पैर बांधे हुए थे। युवती की बेरहमी से हत्या कर उसकी आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया था।

घटना को बयां करते हुए शर्म आ रही है। सांसद ने कहा पीड़ित परिवार दहशत में है। मृतका का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के तहत न करके पुलिस प्रशासन ने जेसीबी मशीन से खोदकर मिट्टी डाल दी। सांसद ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते ही फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

Back to top button