Ranji Trophy: बस ड्राइवर ने दी ऐसी सलाह, हिमांशु ने उड़ाया विराट कोहली का डंडा

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले विराट कोहली को आउट करने के बाद रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान की लाइफ पूरी तरह बदल गई।

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली (Virat Kohali) इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए इस धुरंधर ने रणजी में भी निराश किया. 12 साल बाद दिल्ली के लिए अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला और 6 रन पर हिमांशु सांगवान ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया. इस गेंदबाज ने एक हैरान करने वाली बात शेयर करते हुए बताया कि कैसे बस ड्राइवर को भी पता था कि विराट कोहली कौन सी बॉल पर आउट होने वाले हैं.

चालक ने पांचवें स्टंप पर गेंद डालने कहा था 
हिमांशु ने खुलासा करते हुए बताया कि बस चालक ने उनसे कहा था कि कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप पर गेंद डालो। उन्होंने इसके साथ ही हजारों प्रशंसकों के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के अनुभव को भी साझा किया। एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में हिमांशु ने कहा कि वह बस चालक के इस सलाह से हैरान हो गए थे। हालांकि, उन्होंने बताया कि वह कोहली की कमजोरी से ज्यादा अपनी मजबूती पर ध्यान दे रहे थे। 

नजफगढ़ के 29 साल के तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने कोहली के लिए कोई खास योजना नहीं बनाई थी. “विराट कोहली के लिए कोई खास प्लान नहीं था. कोचों ने हमें बताया कि दिल्ली के खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. वे सभी स्ट्रोक प्लेयर हैं. हमें अनुशासित लाइन में गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था.

विराट को देखने के लिए 10 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। जैसे-जैसे विराट क्रीज की ओर बढ़ रहे थे, फैंस का शोर उतना बढ़ता जा रहा था। विराट रणजी में 12 साल बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन एक बार फिर फेल रहे थे। विराट पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वह छह पारियों में 91 रन और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में 190 रन बना सके थे। भारत ने ये दोनों सीरीज गंवाई थी।

Back to top button