अब विदेश में दिखेगी लखनऊ की नवाबी, LSG ने इंग्लैंड में खर्च किए अरबों…

LSG: आईपीएल की टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका का आरपीएसजी समूह अब द हंड्रेड फ्रेंचाइजी से जुड़ने जा रहा है। 

LSG: इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इंग्लैंड में एक टीम खरीदी है. गोयनका ने इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में अपना पैसा लगाया है और मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स टीम में हिस्सेदारी खरीदी है. हालांकि उन्होंने इससे पहले लंदन स्पीरिट पर 292 मिलियन पाउंड्स तक बोली लगा दी थी, लेकिन उस टीम को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने नाम कर लिया. उसके बाद संजीव गोयनका ने मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स पर दांव खेला और हिस्सेदारी खरीद ली. अब विदेश में लखनऊ की नवाबी देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं कि उन्होंने कितने में हिस्सेदारी खरीदी है. 

खर्च कर दिए अरबों रुपये

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार आरपीएसजी ग्रुप, जिसने शुक्रवार को लंदन स्पिरिट के लिए असफल बोली लगाई थी. लेकिन आखिरकार मैनचेस्टर स्थित हंड्रेड टीम में लगभग 116 मिलियन पाउंड (लगभग 1251 करोड़ रुपये से अधिक) में हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इसके लिए लंकाशायर और आरपीएसजी ग्रुप ने एक लोन की शर्त भी रखी थी, जो इस बोली में काफी काम आई.

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दोनों पक्ष (लंकाशर और आरपीएसजी समूह) अब 8 हफ्ते तक इस सौदे की शर्तों पर चर्चा करेंगे। लंकाशर ने पहले सुझाव दिया है कि वे अपने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी में से कुछ को बेचने के बारे में चर्चा के लिए तैयार हैं। हालांकि यह रकम इतनी अधिक होनी चाहिए कि वे अपने बैंक ऋण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा चुकाने में सक्षम हो।’

इन लीग में भी खरीद चुके हैं टीम

गौरतलब है कि संजीव गोयनका के पास अब कुल तीन टीमें हो गई हैं. दरअसल, गोयनका के पास आईपीएल, द हंड्रेड और एसए20 में भी टीम है. गोयनका के पास लखनऊ सुपर जायंट्स (आईपीएल), मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स (द हंड्रेड) और डरबन सुपर जायंट्स (एसए20) टीमें हैं. उन्होंने एलएसजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Back to top button