बिजली विभाग ने किसान को दिया तगड़ा झटका, थमा दिया साढ़े सात करोड़ का बिल

UP News: यूपी में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। बिजली विभाग ने एक किसान के घर में करोड़ों का बिल भेज दिया। अपना बिल देखकर किसान को तगड़ा झटका लग गया।

UP News: यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है. मोलहु नाम के गरीब किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया, जिसे देखने के बाद मोलहु चकरा गया. उस का दिल जोर जोर से धड़कने लगा. इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. मोलहु ने कहा कि जितना बिजली का बिल आया है उतनी उस की पूरी प्रॉपर्टी बेच कर भी बिल नहीं चुका सकता है. इस भारी-भरकम बिल से पूरा परिवार सदमे में है।

थमा दिया साढ़े सात करोड़ का बिल

किसान का कहना है कि उसके घर पर एक किलोवॉट का कनेक्शन है। एक पंखा और बल्ब के अलावा कुछ नहीं चलता है। भारी भरकम बिल देखकर पूरा परिवार हैरान है। वहीं बिल देखकर परिवार के एक सदस्य की तबियत भी बिगड़ गई। किसान मोलहू ने बताया कि दो दिन पहले बिजली विभाग के कर्मी उसके पास आए थे और बिल देकर गए। कर्मियों ने उससे कहा कि अपना बकाया जमा करा दो। उसने जब बिल देखा तो उनके होश उड़ गए। उसमें बकाया सात करोड़ 32 लाख एक हजार एक सौ उन्नीस रुपये दर्शाया गया था।

आप को बता दें बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया, उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बकाया आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया, जब हमको करोड़ों के बकाया बिल के बारे में बताया गया तो चक्कर आ गया. बिजली का बिल सुनकर मेरा हार्ट अटैक आने वाला है, मेरी एक लड़की है उस की शादी कौन करेगा, 7 करोड़ से ज्यादा बिजली का बिल आया है हमारी पूरी प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल नहीं जमा कर सकते.

Back to top button