
Ayodhya में रामलला के दर्शन और आरती के समय में बदलाव, देखिए नया शेड्यूल
Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में रामलला के पूजा दर्शन पूजन के नित्य क्रम में बदलाव किया गया है. दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब 6 फरवरी से सुबह 6:00 बजे से ही रामलला का दर्शन प्राप्त होंगे. यह क्रम रात 9:30 बजे तक चलेगा.
14 जनवरी से वसंत पंचमी तक लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन कर चुके हैं. प्रयागराज महाकुंभ के महापर्व पर लाखों की संख्या में अयोध्या आने वाली श्रद्धालुओं को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने या फैसला लिया है
महाकुंभ पर उमड़ती भीड़ के कारण ट्रस्ट ने लिया फैसला
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ लाखों की संख्या में अयोध्या आने वाली श्रद्धालुओं को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 26 जनवरी से ही मंदिर परिसर में पहुंचने श्रद्धालुओं के दर्शन कराए जाने के क्रम को देखते हुए सुबह 5 से रात 10:30 बजे तक कराया जा रहा था. इसके बाद 6 फरवरी से रामलला के दैनिक क्रम को पुनः बदलाव कर दिया जाएगा.
क्या है नया शेड्यूल?
डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक अब प्रातः काल 6:00 बजे दर्शन प्रारंभ होंगे. रात में 10 बजे आरती होगी और 9:30 बजे तक राम मंदिर में प्रवेश होने वाले दर्शनार्थियों के दर्शन कराए जाने के बाद ही पट बंद किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य दर्शन मार्ग को छोड़कर अन्य कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. सभी निर्माण कार्य अपने गति से चल रहे हैं.
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
प्रयागराज की कुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का क्रम रहा है. इसके लिए ट्रस्ट श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके लिए कई संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया है उनके वॉलिंटियर्स लगाए गए हैं. 14 जनवरी के बाद से राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन 3 लाख से साढ़े चार लाख तक गई है.
यह भी पढ़ें…
Milkipur में 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान, शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान
मिल्कीपुर उपचुनाव सीट के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
Lucknow Crime: कॉल करते समय फटा नेक बैंड, इंदिरानगर में युवक की मौके पर मौत