सीलमपुर में मतदान के बीच हंगामा, भाजपा का आरोप बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग

Delhi Polling: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच सीलमपुर विधानसभा में मतदाताओं ने हंगामा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। वोटर्स का आरोप है कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया जा रहा है।

दरअसल, सीलमपुर विधानसभा एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। सुबह सात बजे से दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा पर वोट डाले जा रहे हैं। हालांकि, भाजपा ने सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद लोगों ने आर्यन पब्लिक स्कूल के पास हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।

वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

बता दें कि सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के जुबैर चौधरी, कांग्रेस के अब्दुल रहमान और भाजपा के अनिल गौड़ के बीच मुकाबला है।

2020 के चुनाव परिणामों की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने यहां अब्दुल रहमान पर दांव लगाया था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने जीत का परचम लहराया था। हालांकि, इस बार ‘आप’ ने वर्तमान विधायक अब्दुल रहमान का टिकट काट दिया था, जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

चुनाव आयोग के मुताबिक, सीलमपुर विधानसभा सीट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 100866, महिला मतदाताओं की संख्या 91,266, थर्ड जेंडर 4 और कुल मतदाता 1,92,136 हैं।

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक करीब 33.31 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी वोटिंग हुई थी और 9 बजे तक 8.03 प्रतिशत तक मतदान हुआ था।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ मतदान किया। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर आएं और अपना वोट जरूर दें।

यह भी पढ़ें…

‘पहले मतदान, फिर जलपान’, मतदान के बीच जेपी नड्डा की दिल्लीवासियों से अपील

ओखला से ‘आप’ प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

दिल्ली में 70 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी और अमित शाह की जनता से अपील… वोट जरूर डालें

Back to top button